कोतवाली पुलिस नें पकड़ी 1 लाख 80 हजार की बिना ड्रग लायसेंस की दवाइयां
कोतवाली पुलिस नें पकड़ी 1 लाख 80 हजार की बिना ड्रग लायसेंस की दवाइयां
कटनी ॥ लॉकडाउन में कालाबाजारी करने हेतु बिना लायसेंस के अवैध रूप से रखी 1 लाख 80 हजार की कीमती दवाईयां कोतवाली पुलिस द्वारा जप्त की गई! कोरोना महामारी में लॉक डाउन के दौरान पुलिस बल द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के साथ ही पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी द्वारा अवैध रूप से विक्रय की जाने वाली दवाईयों के संबंध में जानकारी एकत्रित कर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के पालन में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली विजय कुमार विश्वकर्मा द्वारा दवाईयों के अवैध विक्रय एवं कालाबाजारी के संबंध में एक टीम गठित की गई । उक्त टीम द्वारा 21.05.2021 को मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त कर फारेस्टर प्ले ग्राउण्ड के पास एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की जिसने अपना नाम जितेन्द्र कुमार गुप्ता पिता लक्ष्मी गुप्ता उम्र 42 वर्ष निवासी सूरी गली सिविल लाईन कटनी का होना बताया । उक्त व्यक्ति से उसके पास रखे कार्टून के बारे में पूछने पर उसमें दवाईयां होना बताया । कार्टून की तलाशी लेने पर उसमें अलग – अलग टेवलेट व इंजेक्शन अत्यधिक मात्रा में पाए गए । अधिक मात्रा में दवाईयों के संबंध में पूछे जाने पर मौके पर कोई उचित कारण तथा वैध दस्तावेज नहीं होना बताया । दवाईयों लाने के संबंध में पूछताछ करने पर सिविल लाईन सूरी गली स्थित अपने घर में दवाईयों का बहुत सारा स्टॉक रखा होना बताया । जिसके घर की तलाशी लेने पर अलग – अलग कार्टूनों में दवाईयां ( टेवलेट व इंजेक्शन ) अत्यधिक मात्रा में पाए गए , जिनके कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले । आरोपी के कब्जे से अत्यधिक मात्रा में दवाईयां मिली जिनकी कुल कीमत करीब 180000 रू है , जिन्हें जब्त किया गया !