कोतवाली पुलिस ने पकड़ा शातिर चोर,मशरूका जब्त

0
अन्य चोरियों का हुआ खुलासा(शुभम तिवारी)
शहडोल। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश बैस तथा उप पुलिस अधीक्षक राघवेन्द्र द्विवेदी के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठित कर शहर में लगातार हो रही चोरियों को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी कोतवाली एवं उनकी टीम के द्वारा शहर में लगे समस्त सी.सी.टी.व्ही.फुटेच चेक करते हुए थाना कोतवाली एवं सोहागपुर क्षेत्र के पुराने चोरों से पूछताछ के आधार पर कोतवाली पुलिस को चोरी के संबंध मे सुराग मिला, जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने नबालिग शातिर चोर पकड़ा और अभी पिछले एक हफ्ते के अन्दर हुई सभी चोरियों का खुलाशा हुआ और न्यू गांधी चौक एवं उसके आसपास हुई चोरी के माल बरामद किया गया।
बड़े भाई के साथ करता था चोरी 
नाबालिग विधि विरूध्द बालक से मन्दिर के दान पेटी से चोरी हुए नगदी पैसे, सैलून दुकान से चोरी गये इलेक्ट्रानिक ट्रिमर दो नग, ब्लेड का डब्बा, आटो पाट्र्स दुकान से चोरी गये समान एवं गंज के एक फेरीवाले के दुकान से बूलन कपड़े, जिसमें 84 नग टोपे एवं अन्य कपड़े जप्त किये गये हैं। विधि विरूध्द बालक से पूछताछ पर पता चला है कि विधि विरूद्ध बालक अपने बड़े भाई के साथ मिलकर शहर मे चोरियों को अन्जाम दिया है। दोनों भाई साथ में चोरी करते थे और चोरी करके माल आपस में बांट लिया करते थे। बड़ा भाई आरोपी संतमान फरार है, जिसको जल्द ही पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
 पूर्व से दर्ज हैं दर्जनों मामले
विधि विरूध्द बालक की कब्जे से अन्य चोरी के समान राजश्री गुटखा के कई पैकेट, कान के टप्स एवं किराना सामग्री व जनरल स्टोर के आईटम जप्त किये गये हैं। इस तरह पुलिस के द्वारा पिछले कई दिनों में हो रहे कई अपराधों की चोरियों का पर्दाफास कर हजारों का माल जप्त किया गया है। विधि विरूध्द बालक के विरूध्द थाने में लगभग दर्जनों मामले पूर्व से दर्ज है।
इनकी रही भूमिका
चोरी की घटना का खुलासा करने में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक संजय जायसवाल के साथ उप निरीक्षक के.के.तिवारी, सहायक उप निरीक्षक सुरेश कुमार, प्रधान आरक्षक महेन्द्रपाल शुक्ला, बिलाल खान, सुनील शर्मा, निखिल श्रीवास्तव, दिनेश प्रसाद एवं महिला प्रधान आरक्षक सोनी नामदेव की विशेष भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed