कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही, आईपीएल क्रिकेट में पकड़ा लाखों का सट्टा

0

 

शहडोल। 21 अप्रैल की रात लगभग 9:00 बजे पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश वैश्य के निर्देशन एवं डीएसपी बीडी पांडे के मार्गदर्शन पर कोतवाली थाना प्रभारी राजेश मिश्रा द्वारा किरण टॉल्ज के पास से लगभग ₹ 258000 नगदी, एक टीवी, 4 मोबाइल फ़ोन, 13 कागजों में क्रिकेट के सट्टे का लेन भुगतान जप्त कर 3/4 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। ज्ञात हो कि इन दिनों आईपीएल क्रिकेट का फ्यू पूरे संभाग में चढ़ा हुआ है। और पहले की तर्ज पर ही आईपीएल के बुकिन पुराने ठीहे को बंद करके नए ठीसों से क्रिकेट के सट्टा को अंजाम दे रहे हैं। बीते साल ही बुढार थाना प्रभारी द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए अब तक का सबसे बड़ा क्रिकेट के सट्टे में लगभग मशरुका सहित ढ 48 लाख का पुरस्कारती की गई थी। उसके बाद सब कुछ शांत हो रहा था। लेकिन 258000 पकड़े जाने के बाद यह स्पष्ट हो रहा है कि यह काला कारनामा पुरानी जगह को बदलकर नई जगह पर पूर्ण रूप से संचालित हो गया है।] इसमें पड़कर क्षेत्र के हजारों युवा वर्ग हो रहे हैं। लेकिन जब से इस क्षेत्र में नए पुलिस अधीक्षक अवधेश गोस्वामी ने कम संभाला है तब से निश्चित रूप से जीरो टॉलरेंस पर काम हो रहा है और अब देखने की बात यह होगी कि किरण टॉकीज के पास से पकड़े गए आशीष रजक उर्फ ​​मिंकु,

आगे बढ़ने के दौरान

रात के लगभग 9:00 बजे सूचना मिलते ही थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने अपने दलबल सहित किरण टॉकीज के पास पहुंचकर मिंकर को बुलाया और रवि द्विवेदी आईपीएल की बुकिन को रंगे हाथों पकड़ा। इस कार्यवाही में उप निरीक्षक एमपी अहिरवाल, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिंह बागरी, के के तिवारी, महिला आरक्षक सोनी नामदेव, की टीम ने मिलकर छापामार कार्यवाही करते हुए इस सत्र का पहला आईपीएल क्रिकेट पर बड़ा हमला किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed