सीसीटीएनएस की फीडिंग में कोतवाली शहडोल का प्रदेश में पहला स्थान
(Narad#9826550631)
शहडोल/भोपाल-प्रदेश में सीसीटीएनएस के तहत सबसे पहले फीडिंग करने के मामले में मध्य प्रदेश की शहडोल कोतवाली ने प्रथम स्थान हासिल किया है। यह स्थान पूर्व में तीसरे नंबर पर था जो कि अब पहले नम्बर पर आ गया है।
पुलिस अधीक्षक ने नगर निरीक्षक सहित पूरे टीम को दी बधाई
कोतवाली में कंप्यूटर फीडिंग करने वाले 2 पुलिस जवानों और उनके प्रभारी व टीमों को पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र शुक्ल ने पांच सौ रुपये की नगद राशि देकर पुरस्कृत किया और साथ ही पूरी टीम को बधाई दी है। प्रदेश सरकार ने थाना और कोतवालियों को भी आनलाइन कर दिया है। एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को सभी काम मैनुअल पर न करके सीधे कंप्यूटर पर करने के निर्देश दिए थे।
प्रदेश के 1036 थानों में पहला स्थान
इसके तहत जिले की शहडोल कोतवाली का काम पूरे प्रदेश के 1036 थाना व कोतवाली में सराहनीय पाया गया। यहां पर नक्शा,एनसीआर सहित अपराधियों के रिकार्ड सब कंप्यूटर में ही पाए गए। एसपी ने इस कार्य के लिए कोतवाली के नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्र के साथ पूरी टीम को बधाई भी दी है।इस कार्य पर जहां प्रदेश में शहडोल का नाम रोशन हुआ है। वहीं जिले में कोतवाली शहडोल पुलिस की सराहना हुई है। एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने जिले के सभी थानो में सभी कामों को सीसीटीएनएस के तहत करने के निर्देश दिए हैं।
पूरा श्रेय कोतवाली स्टाफ को: नगर निरीक्षक
वही कोतवाली नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्र ने बताया कि यह उपलब्धि पूरे स्टाफ के सहयोग से ही हासिल हुई है। जिसके लिए पूरा स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। और आगे भी रहेगा। पुलिस जवानों में कम्प्यूटर फीडिंग और एफआईआर नक्शा मौके में की गई जप्ती कर मोबाइल से ही अक्षांस देशांतर को देख कर ही जानकारी कम्प्यूटर में फीड की जाती है।उन्होंने बताया कि यह एक बहोत ही कठिन लक्ष्य था जो स्टाफ के सहयोग से संभव हो सका।