20 मार्च को 74 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक महज आधार कार्ड ले जाकर करवा सकते हैं वेक्सीनेशन

0

20 मार्च को 74 केन्द्रों पर लगेगा कोविड-19 का टीका

60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक महज आधार कार्ड ले जाकर करवा सकते हैं वेक्सीनेशन

कटनी ॥ कोविड-19 टीकाकरण के कार्य में तेजी आये, इस दिशा में जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किये जा रहे हैं। कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने भी 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिकों से अपील की है कि वे महज आधार कार्ड लेकर अपने नजदीकी कोविड-19 टीकाकरण केन्द्र पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। कलेक्टर श्री मिश्रा ने बताया कि यह टीका पूर्णतः सुरक्षित है और आपके स्वास्थ्य के लिये जरुरी भी है।  20 मार्च को जिला प्रशासन द्वारा 74 केन्द्रों में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा। इन सभी 74 केन्द्रों पर 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के नागरिक सिर्फ आधार कार्ड ले जाकर अपना टीकाकरण करा सकते हैं। वहीं 45 से 59 वर्ष आयुवर्ग के वे लोग, जो चिन्हित बीमारियों से ग्रस्त हैं, वे रजिस्टर्ड प्रेक्टिसनर डॉक्टर का प्रमाण पत्र लेकर टीकाकरण केन्द्र में जाकर कोविड-19 का टीका लगवा सकते हैं।

कटनी शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

कटनी जनपद के टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी देते हुये जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कटनी अर्बन क्षेत्र में जिला अस्पताल, अर्बन पीएचसी प्रेम नगर, अर्बन पीएचसी लखेरा, निजी अस्पतालों में चाण्डक हॉस्पिटल, धर्मलोक हॉस्पिटल और एमजीएम हॉस्पिटल में टीकाकरण होगा। वहीं कटनी कन्हवारा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कन्हवारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहाड़ी में टीकाकरण किया जायेगा।

बड़वारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बड़वारा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़वारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, एसएचसी अमाड़ी, एसएचसी सकरीगढ़, एसएचसी भजिया, एसएचसी परसेल, एसएचसी बिजौरी, एसएचसी विलायतकला और एसएचसी पथवारी में कोविड-19 का टीकाकरण कार्य होगा।

बहोरीबंद क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बहोरीबंद क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बहोरीबंद, पीएचसी स्लीमनाबाद, पीएचसी बाकल, पीएचसी तेवरी, एसएचसी मसंधा, एसएचसी कुआं, एसएचसी बंधी स्टेशन, एसएचसी बम्हौरी, एसएचसी मोहनिया, एसएचसी मोहतरा और एसएचसी कौडि़या में 20 मार्च को कोविड-19 का टीकाकरण होगा।

ढीमरखेड़ा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि ढीमरखेड़ा क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरियापान, पीएचसी ढीमरखेड़ा, पीएचसी कछार गांव, एसएचसी इटावा, एसएचसी महनेर, एसएचसी भानपुर कला, एसएचसी कनौजा, एसएचसी इमलिया, एसएचसी बिहरिया, एसएचसी शुक्ल पिपरिया, एसएचसी कटरिया, एसएचसी झिन्ना पिपरिया, एसएचसी गौरा, एसएचसी अतरसूमा, एसएचसी मुरवारी, एसएचसी गनियारी, एसएचसी झिर्री में 20 मार्च को कोविड-19 का वेक्सीनेशन किया जायेगा।

रीठी क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि रीठी क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रीठी, पीएचसी बिलहरी, एसएचसी उमरिया, एसएचसी देवरी कला, एसएचसी इमलाज और एसएचसी निटर्रा में 20 मार्च को कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा।

कन्हवारा क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि कन्हवारा क्षेत्र अन्तर्गत एसएचसी जुहला, एसएचसी पडरिया, एसएचसी हरदुआ, एसएचसी कैलवारा खुर्द और कोडि़या में 20 मार्च को कोविड-19 का वेक्सीन लगाया जायेगा।

बरही क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि बरही क्षेत्र अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बरही, एसएचसी करौंदी खुर्द, एसएचसी कुआं, एसएचसी खितौली, एसएचसी पिपरिया कला और एसएचसी बगैहा में कोविड-19 की वैक्सीन लगाई जायेगी।

विजयराघवगढ़ क्षेत्र में इन स्थानों पर होगा टीकाकरण

जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि विजयराघवगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत सिविल हॉस्पिटल विजयराघवगढ़, पीएचसी कैमोर, पीएचसी सिनगौड़ी, एसएचसी भैंसवाही, एसएचसी कारीतलाई, एसएचसी हन्तला, एसएचसी बनजारी और एसएचसी देवराकला में कोविड-19 का टीकाकरण किया जायेगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed