कोविड सहायता केन्द्र सभी के लिए सहयोगी, प्रारंभिक जांच अब सुगमता से कराये – निगमायुक्त सत्येन्द्र सिह धाकरे

0

कोविड सहायता केन्द्र सभी के लिए सहयोगी, प्रारंभिक जांच अब सुगमता से कराये – निगमायुक्त सत्येन्द्र सिह धाकरे

कटनी – आमजनों की सुविधा एवं सर्दी/खांसी/बुखार के लक्ष्ण युक्त रोगियों के प्राथमिक उपचार की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए 7 मई से 25 मई 2021 तक चलनें वाले किल कोरोना -3 अभियान के तहत कलेक्टर एवं प्रशासक प्रियंक मिश्रा एवं निगमायुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे द्वारा शासन निर्देषों के परिपालन में नगर निगम के चारों जोन कार्यालयों में कोविड सहायता केन्द्रों की स्थापना की गई है।
कोविड सहायता केन्द्रों का अधिक से अधिक नागरिक लाभ प्राप्त कर सके इस हेतु बैनर पोस्टर, मुनादी आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाकर सर्दी /बुखार /खाॅसी के लक्षण युक्त मरीजों को कोविड सहायता केन्द्रों में जाकर अपनी निःशुल्क प्रारंभिक जांच करानें हेतु प्रेरित किया जा रहा है।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को राकनें हेतु नगर के 45 वार्डो के नागरिकों की सुविधा एवं सुरक्षा हेतु जोन कार्यालयों में स्थापित कोविड सहायता केन्द्रों की रोजाना साफ-सफाई कराई जाकर सैनेटाइजेशन कराया जा रहा है। केन्द्रों में उपस्थित होनें वाले मरीजों की चिकित्सकों द्वारा जांच की जाकर चिकित्सा परामर्श व दवा का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। कोविड सहायता केन्द्रों के प्रभारी नें जानकारी देते हुए बताया कि जोन कार्यालय में स्थापित काविड सहायता केन्द्रों के चिकित्सकों के माध्यम से जोन क्रमांक 1 आडिटोरियम स्थित से आठ मरीजों, जोन क्रमांक -2 खिरहनी आंगनबाडी कोविड सहायता केन्द्र से 4 मरीजों, जोन क्रमांक 3 टी.सी.बजान स्कूल परिसर से 6 मरीजों तथा जोन कमांक 4 माधवनगर उपकार्यालय से 3 मरीजों द्वारा सर्दी/खंसी/ बुखार की प्राथमिक जांच कराई जाकर निःशुल्क दवा प्राप्त की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed