कुक्कू साठे बने उपसरपंच क्षेत्र में खुशी की लहर

जीपीएम कुक्कू साठेय फिर से बने उप सरपंच क्षेत्र में खुशी की लहर
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और कोटा विधानसभा के विधायक अटल श्रीवास्तव के खास माने जाने वाले कैलाश बाबा साठे कुक्कू ने दोबारा ग्राम पंचायत केवची के उपसरपंच पद पर विजय हासिल की है
आपको बता दें कि विगत 20 वर्षों से दूरस्थ वनांचल ग्राम पंचायत केवची क्षेत्र में रहकर लोगों की सेवा करके उनके सुखदुख में खड़े होकर कुक्कू साठेय लोगों के बीच अपनी काफी पैठ बना चुके हैं खास करके राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाली बैगा जनजाति के लोगों के बीच वो काफी लोकप्रिय रहे हैं हमेशा उनकी मदद करना उनके सुखदुख में शामिल होना उनकी दिनचर्या में है और बैगा जनजाति के लोग उनको अपने परिवार के सदस्य की तरह मानते हैं ,,,ऐसे में कुक्कू साठेय भले ही ब्राह्मण हैं पर उनकी जीत बैगा समाज के लोग अपनी जीत की तरह देख रहे हैं और उनके बीच खुशी की लहर है
कुक्कू साठेय की सबसे बड़ी खासियत है कि वह सभी लोगों के बीच सामंजस्य बनाकर सिर्फ क्षेत्र के विकास और हित की सोचते हैं
कुक्कू साठेय की जीत से निश्चित ही ग्राम पंचायत केवची सहित पूरे क्षेत्र में विकास होगा