25 ग्राम स्मैक कें साथ कुठला पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
25 ग्राम स्मैक कें साथ कुठला पुलिस ने स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक जिला कटनी मयंक अवस्थी द्वारा चलायें जा रहे अवैध गतिविधियों की रोकथाम के विशेष अभियान अंर्तगत कुठला पुलिस द्वारा स्मैक तस्कर को गिरफ्तार करने एवं अवैध मादक पदार्थ स्मैक जप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । दिनांक 22.03..2021 को विश्वनीय सूत्र से सूचना मिली कि विक्की उर्फ अनिल सौंधिया उम्र लगभग 35 साल निवासी गांधीगंज थाना कोतवाली का सफेद शर्ट , काला जीन्स का पेन्ट पहने बस स्टेण्ड रैन बसेरा के पास स्मैक लिये हुये ग्राहक का इंतजार कर रहा हैं , प्राप्त सूचाना से पुलिस अधीक्षक मयंक आवस्थी को अवगत कराया गया व आवश्यक निर्देश प्राप्त कर शीघ्र टीम गठन कर प्राप्त सूचना अनुसार बस स्टेण्ड के पास रैन बसेरा के पास पहुंचकर सूचना से मिलते जुलते संभावित व्यक्ति की तलाश की गई जो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस स्टाफ के द्वारा घेराबंदी कर पकडकर नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम विक्की उर्फ अनिल पिता रमेश सौंधिया उम्र 35 साल निवासी गांधीगंज थाना कोतवाली का होना बताया जिसकी विधिवत तलाशी ली गई तो संदेही के पेंट के जेब से एक पॉलिथिन के अंदर छोटी – छोटी पुडियों में मादक पदार्थ मिला जो प्राथमिक जांच में स्मैक होना पाया गया । आरोपी के कब्जे से मिले 25 ग्राम स्मैक की अनुमानित किमत 125000 रूपये है । आरोपी विक्की उर्फ अनिल सौंधिया को गिरफ्तार कर थाना में अपराध क्रमांक 193/2021 धारा 8/21 NDPS ACT का कायम कर विवेचना में लिया गया है । आरोपी से स्मैक के स्त्रोत के संबंध में पुंछतांछ की जा रही हैं जो जबलपुर से स्नैक लाना बताया हैं । जिसके संबंध में साक्ष्य संकलित किये जा रहे हैं । आरोपी को डॉक्टरी परीक्षण उपरांत न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । अवैध स्मैक तस्कर को स्मैक सहित गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक संदीप मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक विपिन सिंह , चौकी प्रभारी बसस्टेण्ड उप निरी . सिद्धार्थ राय , उप निरी . अंकित मिश्रा थाना यातायात सउनि विजय मिश्रा , प्र.आर. पुष्पराज सिंह , आर .694 अनमोल सिंह की विशेष भूमिका रही है !