ओव्हर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध कुठला पुलिस की कड़ी कार्यवाही

ओव्हर लोडिंग वाहनों के विरुद्ध कुठला पुलिस की कड़ी कार्यवाही
कटनी। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे के नेतृत्व में दिनांक 01 मई 2024 के रात्रि थाना कुठला क्षेत्रान्तर्गत चाका बायपास में ओव्हर लोडिंग करने पर हाईवा क्रमांक MP34ZB6649 एवं MP15ZC2774 के वाहनो के विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जाकर 22,000 रुपये का जुर्माना शुल्क प्राप्त किया गया ।