अवैध हथियार, अवैध शराब और सट्टा के खिलाफ कुठला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

0

अवैध हथियार, अवैध शराब और सट्टा के खिलाफ कुठला पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

कटनी ॥ क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने पुलिस की कारवाई सतत जारी हैं। ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए कुठला पुलिस ने पहलवान ढाबा के पास शाहनगर रोड़ से लोहे का तलवार नुमा चाकू लिए मोहित पटेल पिता दलपत पटेल निवासी इन्द्रानगर थाना कुठला को गिरफ्तार किया गया।पुलिस की कार्यवाही यहाँ रुकी नही और सट्टा पर्ची लिखते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था मुखबिर से पुलिस कों जानकारी प्राप्त हुई की गोपाल चौधरी नाम का व्यक्ति गल्ला मण्डी के पास सट्टा पट्टी लिख रहा है।पुलिस नें आरोपी कों पकड़ा। गोपाल चौधरी के कब्जे से नगदी रकम 980 रुपये सट्टा पर्ची एवं पेन मिले जिसे मौके पर जप्त किया गया । आरोपी के विरुध्द सट्टा एक्ट के तहत कारवाई की गई। इसी तरह से पुलिस चौकी बस स्टैण्ड क्षेत्र में आरोपी शंकर अहिरवार पिता राजू अहिरवार निवासी नदी पार के पास से सट्टा पर्ची पेन एवं नगदी 1170 रुपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । तत्पश्चात ग्राम टिकरवारा रोड़ से आरोपिया रानी बाई पति मंगलेश्वर निवासी टिकरवारा के कब्जे से 26 पाव देशी शराब जप्त कर आरोपिया के विरुद्ध धारा 34(ए) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है एवं चौकी बिलहरी क्षेत्र में भी आरोपी छोटे सिंह पिता स्व.तेजी सिंह उम्र 52 साल निवासी घुघरा थाना कुठला एवं राममिलन महोबिया पिता कालूराम महोबिया उम्र 61 साल निवासी मुरावाल थाना कुठला के कब्जे से 5 – 5 लीटर देशी हाथ भट्टी की शराब जप्त कर धारा 34(ए) आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है । कुठला पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed