अमलाई को हराकर लेबर कॉलोनी ने जीता फाइनल मैच

सन्तोष कुमार केवट
अनूपपुर। जैतहरी जनपद के ग्राम पंचायत बरगवां अंतर्गत लेबर कॉलोनी प्रीमियर लीग सीजन 3 के समापन समारोह में मुख्य अतिथि संदीप पुरी तथा अध्यक्षता राजेश मिश्रा और विशिष्ट अतिथि विवेक पांडे, जनपद सदस्य पवन कुमार चीनी रहे। क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन करते हुए संदीप पुरी ने कहा जैसे छोटे आयोजन उभरती हुई प्रतिभाओं के लिए अति आवश्यक है और यह हमारा कर्तव्य है, कि हर गांव और मोहल्लों में जहां क्रिकेट होता है, वहां इस तरीके का आयोजन प्रतिभाओं को आगे लाने लाया जाए, उन्होंने आह्वान किया खिलाड़ी भावना से खेलते हुए प्रैक्टिस पर जोर दें और जिला क्रिकेट संघ से जुड़कर चयन प्रक्रिया में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, उन्होंने संभागी क्रिकेट एसोसिएशन एवं जिला क्रिकेट एसोसिएशन से बात कर क्षेत्र की सभी टीमों के रजिस्ट्रेशन हेतु आश्वासन दिया।
4 विकटो से जीती बाजी
वही टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमलाई ने 14 ओवरों में 130 रन बनाए तो दूसरी पारी में लेबर कॉलोनी बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन की बदौलत दो ओवर शेष रहते हुए 4 विकेट से फाइनल मुकाबले को अपने नाम किया, मैन ऑफ द मैच रहे लेबर कॉलोनी की ओर से शालू जिन्होंने 40 रनों का अपनी टीम के लिए योगदान दिया, और वही मैन ऑफ द सीरीज अमलाई के कप्तान रज्जन को दिया जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। मुख्य निर्णायक रहे सुधीर कुम्हार और अमित कोरी जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में अपनी भूमिका निभाई उसके लिए वह बधाई के पात्र हैं।