चलती ट्रेन में शुरू हुई प्रसव पीड़ा, स्टेशन पर महिला का सुरक्षित प्रसव,RPF और महिला कर्मियों की तत्परता बनी मिसाल

0
अनूपपुर।बुधवार को एक भावुक और मानवता से भरी घटना अनूपपुर रेलवे स्टेशन पर देखने को मिली। गाड़ी संख्या 58221 से बिजुरी से अनूपपुर की यात्रा कर रही महिला यात्री रेशमा परवीन पति परवेज अहमद, निवासी बिजुरी को यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन जब हरद स्टेशन के पास पहुंची, तभी महिला को प्रसव पीड़ा होने लगी थी। ट्रेन के समय 11:18 बजे अनूपपुर स्टेशन पर पहुंचने पर महिला यात्री अपनी माँ और छोटी बहन के साथ प्लेटफॉर्म क्रमांक 03-04 पर उतरीं। उसी दौरान प्लेटफॉर्म चेकिंग पर तैनात RPF CIB प्रधान आरक्षक दीपक सिंह यादव ने स्थिति को गंभीर समझते हुए तुरंत RPF निरीक्षक को सूचना दी और 108 एंबुलेंस सेवा से संपर्क कर जिला अस्पताल से चिकित्सकीय सहायता मंगाई।
एंबुलेंस आने से पहले ही स्थिति अत्यंत नाजुक हो चुकी थी। ऐसे में RPF उप पोस्ट प्रभारी मधुबाला पात्र, जीआरपी महिला आरक्षक प्रियंका शर्मा, महिला सफाई कर्मचारी और अन्य महिला यात्रियों ने मिलकर चारों ओर कपड़ों से घेरा बनाकर महिला का सुरक्षित प्रसव कराया।
महिला यात्री ने एक स्वस्थ पुत्र को जन्म दिया। कुछ ही देर बाद जिला अस्पताल की डॉ. मेनका यादव अपनी टीम के साथ स्टेशन पहुंचीं, जिन्होंने जच्चा-बच्चा की स्थिति की जांच की और प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को 12:35 बजे एंबुलेंस से जिला अस्पताल अनूपपुर भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed