बोरिंग मशीन सें विद्युत करंट लगने से मजदूर की मौत , कैमोर पुलिस मर्ग कायम कर. कर रही मामले की जांच

0

बोरिंग मशीन सें विद्युत करंट लगने से मजदूर की मौत , कैमोर पुलिस मर्ग कायम कर. कर रही मामले की जांच

 

कटनी ॥ जिले के कैमोर थाना अंतर्गत ग्राम संगवारा निवासी अरविंद कुमार पटेल पिता नवल कुमार पटेल के द्वारा अपने खेत में बोरिंग किए जाने हेतु बोरिंग मशीन एजेंट ब्रह्मदत्त पटेल निवासी चाका कटनी से बोरिंग की मशीन गत दिवस सोमवार को गांव में बुलाकर अपने खेत में लगवा कर बोर कराया जा रहा था । खेत में करीब 40 फीट बोर होने के उपरांत बोरिंग मशीन पर आए हुए मजदूरों में से भान सिंह कुलस्ते पिता कुल्ला कुलस्ते उम्र 30 साल निवासी ग्राम हर्रा टिकुर थाना टिकरिया जिला मंडला को बाजू वाले मिथुन पटेल पिता लाल जी पटेल के खेत में बिजली के नंगे तारों से करंट लगने से मजदूर भान सिंह को गंभीर रूप से घायल होने पर विजयराघवगढ़ अस्पताल ले जाया गया , जहां उसकी मृत्यु हो गई । सूचना मिलने पर टी.आई. कैमोर अरविंद जैन द्वारा अपने स्टाफ उपनिरीक्षक एन एल परते , प्रधान आरक्षक प्रेम शंकर पटेल, आरक्षक सौरव के साथ तत्काल पहुंच कर शवपंचनामा कार्यवाही उपरांत मृतक मजदूर भान सिंह कुलस्ते का शव मंडला निवासी मजदूरों और एजेंट को अंतिम संस्कार हेतु प्रदान कर शव को मंडला तक पहुचाने में टी आई कैमोर ने सहयोग किया गया। पुलिस अधीक्षक कटनी मयंक अवस्थी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी संदीप मिश्रा एवं प्रभारी एसडीओपी विजयराघवगढ़ शशिकांत शुक्ला के मार्गदर्शन में कैमोर टी आई अरविंद जैन ने कनिष्ठ अभियंता , मध्य प्रदेश पूर्व विद्युत वितरण क्षेत्र कंपनी राहुल सिंह एवम लाइनमैन के साथ घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए । उल्लेखनीय है कि जबलपुर निवासी सुनील कुमार बेन के द्वारा बोरिंग मशीन गाड़ियों MP 19 HA 0183 और MP 19 HA4519 में बोरिंग मशीन में काम करने में एक्सपर्ट मंडला निवासी पांच मजदूरों भान सिंह कुलस्ते, रवि कुमार कुंजाम , अनूप सिंह कुंजाम, करण सिंह कुट्ट औरअनिल कुंजाम को बोरिंग मशीन पर कार्य हेतु एजेंट ब्रह्मदत्त पटेल के साथ कैमोर थाना अंतर्गत संगवारा गांव में बोरिंग के काम हेतु भेजा गया था , जिसमें से भान सिंह कुलस्ते की विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मृत्यु हो गई। कैमोर पुलिस द्वारा मामले में मर्ग कायम किया है, शीघ्र ही जांच पूर्ण कर संबंधित मजदूर की मृत्यु के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

रिपोर्ट :-दिलीप शुक्ला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed