लाडली बहना योजना प्रमाण पत्र किया गया वितरण
गिरीश राठौर
पौराधार-,/नगर परिषद क्षेत्र के लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को प्रमाण पत्र का वितरण नगर परिषद कार्यालय प्रांगण में 05 जून को किया गया।
पी
इस अवसर पर परिषद के अध्यक्ष श्री चौरसिया ने कहा कि प्रदेश में काबिज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने लाडली बहनों की बेहतरी और सुखमय जीवन बनाने के लिए प्रति महीने ₹1000 की राशि उनके खाते में प्रदान किया जाएगा ,जो राशि 10 जून को बहनों के खाते में आ जायेगा। इस अवसर पर सभी लाडली बहनों को शुभकामनाएं देते हुए प्राप्त होने वाले राशि का सदुपयोग करने की सलाह दी। इस कार्यक्रम में लगभग 90 हितग्राहियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए हैं शेष प्रमाण पत्र शिविर लगाकर और घर -घर जाकर वितरण किए जाएंगे,साथ ही श्री चौरसिया ने कहा कि जिन लाडली बहनों का डीबीटी अभी तक नहीं हो पाया है किन्हीं कारणों से वे बहने बैंक जाकर डीवीटी अवश्य कराएं,ताकि शासन की योजना का लाभ हर पात्रता रखने वाली बहन को मिल सके।
इस अवसर पर लाडली बहनों के लिए मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन भी किया गया।
प्रमाण पत्र पाकर लाडली बहने उत्साहित थी और उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार एवं धन्यवाद करते हुए कहा कि इससे हमारी आर्थिक पारिवारिक और सामाजिक स्थिति सुधरेगी इसके लिए हम सरकार के बहुत आभारी हैं,
इस अवसर पर परिषद प्रांगण में अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया सभापति रवि सिंह,रंजीत वर्मा,पार्षद चंदा देवी महरा,रीता पालीवाल एवं पार्वती सिंह की उपस्थिति मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर कर्मचारी अखिलेश सिंह,मुन्ना पाल,रामप्रसाद जायसवाल, हरीश सिंह,जयकांत मेहता ,विशाल,सत्यनारायण सोनी,दीपक साह,महेश यादव त्रिलोकीनाथ समेत नगर के गणमान्य नागरिको एवं महिलाओं,समाजसेवी एवं संधान ट्रस्ट के कार्यकर्ता जयप्रकाश रवि,रामप्रवेश चौधरी सुरेश यादव मौजूद रहे।
कार्यक्रम का सफल संचालन अखिलेश सिंह परिहार ने किया।