लाड़ली बहना हितग्राहियों को मिली रक्षाबंधन पर्व की सौगात, जताया आभार.जिले की 2.50 लाख लाड़ली बहनाओं के लिये श्रावण मास में अंतरित की गई लगभग 37 करोड़ की राशि

0

लाड़ली बहना हितग्राहियों को मिली रक्षाबंधन पर्व की सौगात, जताया आभार.जिले की 2.50 लाख लाड़ली बहनाओं के लिये श्रावण मास में अंतरित की गई लगभग 37 करोड़ की राशि
कटनी।। स्व सहायता समूह सम्मेलन एवम रक्षाबंधन कार्यक्रम” के अंतर्गत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी महिलाओं के लिये श्रावण मास में मुख्यमंत्री द्वारा विजयपुर श्योपुर से सिंगल क्लिक के माध्यम से एक मुश्त राशि अंतरित की गई। राज्य स्तरीय कार्यक्रम अन्तर्गत ज़िला स्तरीय कार्यक्रम का मुख्य आयोजन एवं सीधा प्रसारण नगर निगम एवं महिला बाल विकास द्वारा मुख्य कार्यक्रम ऑडिटोरियम में एवं खिरहनी दुर्गा चौक, माधवनगर उप कार्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम सरस्वती पूजन से विधिवत प्रारंभ किया गया तत्पश्चात महापौर प्रीति संजीव सूरी द्वारा उद्बोधन देते हुए सभी लाड़ली बहनों की ओर से मुख्यमंत्री का आभार किया। आयोजित कार्यक्रम के तहत बालक-बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाड़ली बहनाओं द्वारा जनप्रतिनिधियों को राखी बांधने पश्चात एक पेड़ माँ के नाम पौधारोपण एवं तिरंगा रैली उपरांत कार्यक्रम का समापन किया गया। उक्त कार्यक्रम में महापौर प्रीति संजीव सूरी, मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल,निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर दिलीप कुमार यादव,पूर्व महापौर शशांक श्रीवास्तव,भाजपा ज़िला महामंत्री सुनील उपाध्याय,ज़िला पंचायत सीईओ एवं प्रभारी निगमायुक्त शिशिर गेमावत, ज़िला मंत्री अंकिता तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश सोनी, पूर्व निगम अध्यक्ष सत्यनारायण अग्रहरि, पप्पा मिश्रा,एमआईसी सदस्य,महिला मोर्चा अध्यक्ष भाजपा सीमा सोगानी, कैलाश सोगानी, वनश्री कुवेर्ती,उपायुक्त पीके अहिरवार, प्र कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राहुल जाखड़,राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सहा यंत्री आदेश जैन, अनिल जायसवाल, सुनील सिंह,उपयंत्री मृदुल श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, पवन श्रीवास्तव, जेपी सिंह बघेल, अश्वनी पांडेय, मोना करेरा सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं समस्त आगनवाड़ी सुपरवाइज़र कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संख्या में लाड़ली बहनों हितग्राहियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed