बेटी है तो कल है, बेटी जगत जननी है: जन जातीय कार्य मंत्री                 लाड़ली बहना योजना से समाज मे बेटियों के प्रति बढ़ा सम्मान: विधायक

उमरिया। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिले मे लाड़ली दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय
स्थित रानी दुर्गावती सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एवं प्रदेश शासन की जन
जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने लाड़ली दिवस के अवसर पर प्रदेश की 45 लाख लाड़लियों को उनके उज्जवल
भविष्य की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेटियो एवं महिलाओं के
सम्मान दिलाने के लिए चलाई गई लाड़ली लक्ष्मी योजना तथा अब मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना उनके आर्थिक
एवं सामाजिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि लाड़ली बहना योजना से समाज मे
जागरूकता बढ़ी है। अब बेटियों का जन्म उत्साह के रूप मे मनाया जाता है। बेटी है तो कल है क्योकि बेटी ही जगत
जननी है। बेटियो के शिक्षित होने से वह अपने पिता के घर को अपने ससुराल को तथा अपनी संतान को शिक्षित एवं
सुसंस्कृत बनाती है। प्राचीन काल से ही हमारे समाज मे बेटियों एवं महिलाओं के सम्मान की परंपरा रही है। इस
परंपरा को आगें भी बनाये रखने की जरूरत है।

मुख्यमंत्री का सुना उद्बोधन
जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, विधायक बांधवगढ़ शिव नारायण सिंह, कलेक्टर डॉ. कृष्ण देव त्रिपाठी,
दिलीप पाण्डेय, कुसुम सिंह, धनुषधारी सिंह ने कन्या पूजन किया तथा अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप
प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। अतिथियों ने लाड़ली बेटियों पर पुष्प वर्षा कर उनका सम्मान
किया तथा खुशी का इजहार किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली
दिवस के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एवं उद्बोधन देखा एवं सुना गया।
समाज की सोच बदली
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने कहा कि लाड़ली लक्ष्मी योजना से बेटियों
को शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण , बाल अपराध जैसी बुराईयों से मुक्ति मिली है। अब बेटियां पढ़ लिखकर आगें बढ़ रही
है। बेटियों ने समाज के हर क्षेत्र मे चाहे वह शिक्षा हो, राजनीति हो, चिकित्सा हो, इंजीनियर हो, पायलट हो, पुलिस हो
या सेना हो सभी क्षेत्रों मे अपना परचम लहराया है। उनकी इस सफलता से समाज की सोच भी बदली है। अब बेटियों
को कोख मे मारने की जगह उनके जन्म पर खुशियां मनाई जाने लगी है।
लाभ दे रही प्रदेश सरकार
कलेक्टर डा कृष्ण देव त्रिपाठी ने बताया कि जिले मे कुल 38649 लाड़लियां पंजीकृत है। जिनमे से 7595 लाड़लियों को
छात्रवृत्ति का लाभ मिल रहा है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि 1 जनवरी 2006 को आधार तिथि मानकर यह योजना प्रारंभ की
गई थी। अब ये बेटियां बड़ी हो चुकी है । कुछ बेटियां तो कॉलेज मे शिक्षा ग्रहण कर रही है। कॉलेज मे प्रवेश लेने पर
इन्हें 12500 रूपये तथा स्नातक की परीक्षा पास करने पर पुन: 12500 कुल 25 हजार रूपये की छात्रवृत्ति दी जाती है।
21 साल की उम्र पूरी करने पर एक लाख रूपये उनके खाते मे जमा होते है। योजना के माध्यम से प्रत्येक लाड़ली को 1
लाख 43 हजार रूपये का लाभ प्रदेश सरकार दे रही है। कार्यक्रम को कुसुम सिंह तथा करकेली ग्राम पंचायत जिसे
लाड़ली फ्रेंडली पंचायत घोषित किया गया है की सरपंच संगीता सिंह ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed