अब जिले के केशवाही चौकी से 300 मीटर दूरी पर लाखो चोरी

शहडोल। जिले में चोरी की घटना अब आम हो गई हैं आए दिन घरों और दुकानों के ताले बड़ी शालीनता से तोड़ दिए जा रहे हैं और और संबंधित थानों व चौकी में हवा तक नहीं लग रही है। इसकी जानकारी भी फरियादियों द्वारा ही पुलिस विभाग को दी जा रही है गौरतलब है कि बीते सप्ताह भर पहले ही जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 200 मीटर दूरी पर स्थित एक कृषि सेवा केंद्र में दुकान का छज्जा तोड़कर घुसे चोरों ने सोने के सिक्के सहित लाखों की नगदी पार कर दी ।वही जिला मुख्यालय के अस्पताल परिसर के पीछे एक रात में तीन घरों के ताले टूट गए आए दिन चोरी की घटनाओं ने चोरों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं वजह यह है कि इनकी पकड़ कोसों दूर होती चली जा रही है जिसकी वजह से यह चोरियां जिले भर में पुलिसिया व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे है।
टीवी सेंटर पर लगाई घात
वही आज बुढ़ार थाना क्षेत्र के केसवाहि चौकी से 300 मीटर दूरी पर एक टीवी सेंटर में चोरों ने घात लगा दी दुकान संचालक मनोज कुमार गुप्ता पिता राम प्रसाद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जब मैं सुबह दुकान खोलने 9 बजे आया तो मेरी दुकान की छज्जे टूटे हुए थे। दुकान के कीमती सामान निकल गए थे वही जानकारी देते हुए बताया कि दुकान का छज्जे तोड़कर के 3 से 4 टीवी, मोबाइल के सेट सहित अन्य सामग्री जो कि लाखों में बताई जा रही है सहित गायब हो गई इसकी सूचना देते हुए केसवाहि चौकी के स्टाफ ने जांच पड़ताल कर तफ्तीश जारी कर दी है लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर थाने से 100 से लेकर 500 मीटर की दूरी पर ही इस तरह की वारदात क्यों हो रही है यह भी एक सोचनीय विषय है या तो पुलिस प्रशासन की अपनी चाक-चौबंद व्यवस्था को इन चोरों ने चुनौती दे दी है।