शासन की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्ज़ा,सदियों पुराना सरकारी कुआं पाटकर खड़ा हो रहा पक्का मकान
 (जय प्रकाश शर्मा)
(जय प्रकाश शर्मा)मानपुर। नगर मुख्यालय में भूमाफियाओं का हौसला इतना बढ़ चुका है कि अब वे शासन की जमीन पर बने सैकड़ों साल पुराने कुएं तक को पाटकर मकान बना रहे हैं। ताज़ा मामला पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन का है, जहां तेज़ी से अवैध निर्माण कार्य जारी है।
शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन
स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। अवैध निर्माण स्टेट हाईवे पर हो रहा है, जहां से रोजाना प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधि गुजरते हैं। इसके बावजूद कार्रवाई का अभाव कई सवाल खड़े करता है।
पहले भी कब्जाई जा चुकी सरकारी कॉलोनी
जानकारों के मुताबिक इससे पहले सिंचाई विभाग की जमीन और विभागीय कॉलोनी को भी भूमाफियाओं ने कब्ज़ा कर लिया था। रिटायर्ड कर्मचारियों का कहना है कि यह जमीन पूरी तरह से शासन की थी, लेकिन मिलीभगत से इसे हथिया लिया गया।

कलेक्टर से कार्रवाई की मांग
स्थानीय लोगों ने कलेक्टर से मांग की है कि शासन की जमीन को कब्ज़ाने वाले भूमाफियाओं और उनकी मदद करने वाले अधिकारियों पर तात्कालिक कार्रवाई की जाए। लोगों का कहना है कि अगर अब भी कठोर कदम नहीं उठाए गए तो शासन की बची-खुची जमीन भी भूमाफियाओं के कब्ज़े में चली जाएगी।
                    
               
        
	             
                                             
                                                                    
                                             
                                         
                                         
                                         
                                        