अपनी जमीन को बचाने भूमि स्वामी पहुंचा आईजी के पास
कोतवाली पुलिस ने नही की कार्यवाही, लगातार धमकी दे रहे कब्जाधारी
अनूपपुर। जिले भर में या यू कहे कि आज पूरे देश में किसानो नें अपनी तैयार फसलो को काट कर नई फसल बोने की तैयारिया कर रहा है तो वही दूसरी ओर जिन किसानों की फसलो की बुआई देर से हुई थी, आज उनकी ोतो में कटने के लिए तैयार होकर लहलहा रही है, महीनो कि कड़ी मेहनत के बाद फसल तैयार करता है ता कि वह अपने परिवार का ारण-पोषण कर सके पर कुछ समूहो के द्वारा किसान की बोई हुई कोदो की तैयार फसल पे जबरन टेक्ट्रर चलाकर फसल को बर्बाद कर दिया गया है। जिसकी शिकायत कोतवाली पुलिस को की गई थी, लेकिन आज तक धमकीवाजो पर कोई कार्यवाही नही की गई, जिसके कारण कब्जेधारियों के हौसले बुलंद है, पीडित ने परेशान होकर पुलिस महानिरीक्षके के पास शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
यह है मामला-
प्रार्थीया ग्राम सकरिया पटवारी दुलहरा की आराजी ख.नं.-101/1 रकवा 0.515 हें. भूमि के अंश रकवा 45 डिसमिल भूमि पर कमला, अशोक, नत्थू, दीप यादव, दुर्गेश, जीतेन्द्र, नरेन्द्र यादव सभी निवासी अनूपपुर बस्ती के द्वारा 16 अक्टूबर को उक्त सभी लोग एक राय होकर मेरे खेत में बोई कोदो की फसल को टेक्ट्रर से चला कर जोद दिया गया और पूरी फसल बर्बाद कर दी गई है। जिससे प्रार्थी का 5 हजार का नुकसान हुआ जब इस कारनामे के बीच आ कर उन्हे यह क्रत्य रोकने को कहा गया तो कमला, अशोक, नत्थू व घटना स्थल पर मौजूद सभी के द्वारा गली-गलौच किया गया। जिसकी प्रार्थी के द्वारा 16 अक्टूबर को पुलिस थाना अनूपपुर में लिखित में शिकायत दिया था एवं उसके पूर्व 14 अक्टूबर को प्रार्थी के पति बसन्त सोनी के साथ उक्त सभी लोग धक्का मुक्की, गली-गलौज व जान से मारने की धमकी दिये थे। थाने में लिखित शिकायत करने के बाद भी किसी प्रकार कार्यवाही ना होने के कारण प्रार्थी ने पुलिस महा निरीक्षक शहडोल को लिखित में शिकायम की है।