जिला बंद के साथ जैन समाज का वृहद विरोध प्रदर्शन , शिखर जी को पवित्र तीर्थ घोषित करने की मांग , निकाला विशाल मौन जुलूस, किया प्रदर्शन
जिला बंद के साथ जैन समाज का वृहद विरोध प्रदर्शन , शिखर जी को पवित्र तीर्थ घोषित करने की मांग , निकाला विशाल मौन जुलूस, किया प्रदर्शन
कटनी ॥ जैन समाज के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र झारखंड राज्य में स्थित सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किये जाने से देश भर की जैन समाज में रोष व्याप्त है । उक्त निर्णय को बदलने के लिए और सम्मेद शिखर जी को पवित्र तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग को लेकर कटनी सकल जैन समाज द्वारा आज 21 दिसंबर 2022 को कटनी बंद का आह्वान किया गया । इसके साथ ही दोपहर में एक विशाल मौन जुलूस का आयोजन किया गया समस्त जैन समाज के द्वारा विशाल मौन जुलूस का प्रारम्भ कोतवाली तिराहा के पास स्थापित अहिंसा कीर्ति स्तम्भ से प्रारंभ हुआ जो थाना तिराहे से होते हुए सुभाष चौक, जय दयाल रोड होते हुए कमानिया गेट , मैन रोड, कपड़ा बाजार , शेर चौक आजाद चौक , मिशन चौक होते हुए थाने से तिराहा पहुंचा कर तहसीलदार संदीप श्रीवास्तव के माध्यम से राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री सहित मुख्यमंत्री के नाम पर ज्ञापन सौंपा। विदित होगा कि जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी में जैन धर्म के 24 तीर्थकरों में से 20 तीर्थंकरों ने मोक्ष की प्राप्ति की है । पूरे विश्व के जैन समाज की अटूट धार्मिक आस्थायें सम्मेद शिखर जी से जुड़ी हुई है । हाल में सरकार द्वारा जैन तीर्थ स्थल सम्मेद शिखर जी को वन्य जीव अभ्यारण्य का हिस्सा बताने के साथ ही पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की कार्यवाही की जा रही है । सरकार के इस फैसले से तीर्थ स्थल की स्वतंत्र एवं धार्मिक पहचान तथा पवित्रता नष्ट होने की संभावना है । इस दौरान सकल जैन समाज की उपस्थिति रही ॥