विश्व विद्यालय में छात्रों के मध्य प्रस्तुत किया गया व्याख्यान
शहडोल। मुख्यालय स्थिति पं. शंभूनाथ शुक्ला विश्व विद्यालय में 02 दिसम्बर को समाज विज्ञान संकाय के अंतर्गत समाज कार्य विभागमें कुलपति पंडित एस. एन. शुक्ला वि. वि. के मार्गदर्शन में तथा संकाय अध्यक्ष प्रो. तारामणि श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एवं विभागाध्यक्ष समाज कार्य विभाग प्रो. नीलिमा खरे के दिशा निर्देश में सहायक प्राध्यापक अतिथि विद्वान नितिन गर्ग के समन्वय में 'स्वयं सेवी संगठन की कार्य प्रणाली' पर भारत विकास परिषद के अध्यक्ष एस. एस. जौहरी द्वारा मास्टर ऑफ सोशल वर्क एवम मास्टर ऑफ सोशियोलॉजी के छात्रों के मध्य व्याख्यान प्रस्तुत किया गया, जिसमें स्वयं सेवी संगठन कैसे कार्य करता है। संपर्क, सहयोग,संस्कार,सेवा एवम समर्पण के कार्य द्वारा लोगो के मध्य कैसे भारत विकास परिषद अपने कार्य को विस्तारित करता है। किस प्रकार राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्वयं सेवी संगठन कार्य करते है। किस प्रकार आश्रम का संचालन सामाजिक न्याय विभाग एवम स्वयं सेवी संगठन के द्वारा संचालित किया जा रहा है। छात्रों ने भी अपने कुछ प्रश्न रखे जैसे की एक स्वयं सेवी संगठन के पास फंड कहां से आता है। श्री जौहरी जिज्ञासा की पूर्ति करते हुए बताया कि भारत विकास परिषद लोग जुड़ते है और सदस्यता लेते है सदस्यता शुल्क के माध्यम से, दान तथा सहयोग के माध्यम से भी अर्थ की व्यवस्था की जाती है। वास्तविक समाज कार्य के विषय पर भी बताया गया कि अध्यक्षीय वक्तव्य में संकाय अध्यक्ष प्रो. तारामणि श्रीवास्तव ने बताया के समाज में आज संस्कार और परिवार की न्यूनता देखी जा रही है, आज माता-पिता से ज्यादा बच्चे कैरियर को महत्व दे रहे है, देना चाहिए मगर जिन्होंने आपको उस लायक बनाया गया और आप उन्हीं को अकेला कर देते ऐसा समाज के लिए सही नही है।
उन्होंने एक उदाहरण प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि एक दंपति जिनके चार बच्चे थे, एक बच्चा अमेरिका में जॉब कर रहा ,दूसरा कनाडा में जॉब कर रहा, तीसरा बेंगलुरु में जॉब कर रहा और एक भोपाल में जॉब कर रहा और पूछा कि आप कहां रह रहे हैं तो जवाब मिला कि हम वृद्ध आश्रम में रह रहे हैं। यह है समाज का सकारात्मक रूप नहीं है। हमें विचार करना होगा और ऐसे समाज का निर्माण करना होगा, जहां परिवार और समाज को महत्व दिया जाए। आभार अतिथि विद्वान डॉ. अशोक डेहरिया के द्वारा दिया गया। अन्य उपस्थित छात्र जो व्याख्यान के दौरान मास्टर ऑफ सोशल वर्क से संदीप यादव, सपना गुप्ता, रुचि गुप्ता, माधुरी पटेल, संध्या द्विवेदी, निधि सिंह, निकिता सिंह, प्रांजल सचदेव, मिताली सरकार, नेहा राय, दिव्या तिवारी, निकिता गुप्ता, रश्मि नामदेव, रश्मि सिंह, साक्षी केवट, शिवम रजक और मास्टर ऑफ सोशियोलॉजी से आजाद प्रजापति, आकाश कुशवाहा, बलकेश रैना, विद्या भारती, प्रहलाद सिंह, दीपक सैगा एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।