छवि खराब करने वालों पर हो कानूनी कार्रवाई : साहनी

अमलाई। क्षेत्र के वरिष्ठ अधिवक्ता शपथ आयुक्त और भाजपा नेता अरविंद साहनी ने बताया कि वर्तमान में नगर
परिषद में अध्यक्ष और उनके कुछ पार्षदों द्वारा अपने क्षेत्र में परिषद का नया भवन बनाने का प्रस्ताव पारित किया
गया था, इसके खिलाफ आम जनता बुद्धिजीवी और लगभग 9 पार्षद विरोध कर रहे हैं, ऐसे में उनके द्वारा अपनी
टीम की अगुवाई करने से कुछ लोगों द्वारा उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करने का भी प्रयास कराया गया, जिसमें
जब वह सफल नहीं हो पाए तो उनके द्वारा फेसबुक में जनता की आवाज जैसी कई ग्रुप बनाकर अरविंद साहनी की
खुद से बनाई हुई तस्वीर या वीडियो में डबिंग करके बदनाम करने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी जानकारी
उनको जब लगी उन्होंने बताया कि यह मुझ पर दबाव बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि मैं आंदोलन से किनारे हो
जाऊं, वहीं भाजपा के कुछ विरोधी लोगों द्वारा खुद कंप्यूटर से बना कर फर्जी स्क्रीनशॉट जिला भाजपा को भी दिया
जा रहा है ताकि उनके खिलाफ कार्यवाही कि जा सके, जिसके खिलाफ आज अरविंद साहनी ने पुलिस महानिदेशक
सहित अनूपपुर पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि वह जबलपुर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा नियुक्त पद
शपथ आयुक्त और जिला विधिक सेवा शहडोल से अपर सत्र न्यायालय बुढ़ार में नियुक्त अधिवक्ता है, समाजसेवी के
भाजपा नेता हैं और इसके साथ वो अनुसूचित जाति के सदस्य भी हैं, छवि खराब किए जाने की बात से लेकर उनको
दुख हुआ है मानसिक रूप से प्रताडि़त हुए हैं। उन्होंने सभी लोगों से कहा कि उनके द्वारा कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया
गया है और सोशल मीडिया या फेसबुक पर इस तरह की सारी चीजें मेरे खिलाफ सिर्फ अफवाह है और मुझे घेरने का
प्रयास किया जा रहा है, वह हमेशा से जनता के साथ थे और रहेंगे, चाहे विरोधी लोग कुछ भी प्रयास कर ले हमेशा सत्य
की जीत हुई है और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की हैै।