आओ शिक्षा दीप जलायें कुछ नया कर दिखायें विषय पर संगोष्ठी एवं चतुर्थ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह आयोजित शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने 165 शिक्षकों को मंच से किया गया सम्मानित

0

आओ शिक्षा दीप जलायें कुछ नया कर दिखायें विषय पर संगोष्ठी एवं चतुर्थ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह आयोजित
शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने 165 शिक्षकों को मंच से किया गया सम्मानित

कटनी ॥ छात्र राष्ट्र के निर्माता है परंतु छात्रों का मार्गदर्शन करने वाला शिक्षक ही है वास्तव में शिक्षक राष्ट्र का आधार है जब एक विद्यार्थी शाला आता है तो शिक्षक उसकी शारीरिक व मानसिक योग्यता का आकलन करके उसका मार्गदर्शन करता है और उसे कच्ची मिट्टी से मजबूत घड़ा का रूप देता है वहीं छात्र भविष्य में संपूर्ण देश को एक दिशा और गति देता है इसलिए शिक्षक का सम्मान संपूर्ण राष्ट्र का सम्मान है उक्त उद्गार राज्य शिक्षक संघ के शिक्षा रत्न सम्मान समारोह में प्रदेशाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मप्र दर्शन चौधरी ने अपने उदगार में व्यक्त किया
जिले की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने संघ जिला – कटनी द्वारा आओ शिक्षा दीप जलायें कुछ नया कर दिखायें विषय पर संगोष्ठी एवं चतुर्थ शिक्षक रत्न सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन रविवार को द्वारका भवन कटनी मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे राज्य शिक्षक संघ जिला शाखा कटनी द्वारा शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले 165 शिक्षकों को मंच से सम्मानित किया गया। अतिथियों ने उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र और पुष्पहार पहनाकर उनका सम्मान किया। शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, यह शिक्षक ऐसे शिक्षक थे जिन्होंने गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को शत प्रतिशत लाने एवं शिक्षा नवाचार हेतु महत्वपूर्ण भूमिका अदा की थी।
कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में विद्यमान भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी टंडन ने कहा देश में 2020 से नई शिक्षा नीति लागू हुई है इस नीति को जन-जन तक पहुंचाने का और इसे छात्रों के लिए हितकर बनाने का जिम्मा अब आप शिक्षकों का है। कार्यक्रम में कटनी जिले के सभी विकास खंडों से शिक्षकों की उपस्थिति रही। कार्यक्रम के संयोजक विपिन तिवारी ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वास दिलाया की जिस प्रकार के अपेक्षा समाज और सरकार को शिक्षकों से है, कटनी जिले के शिक्षक उन अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे और राष्ट्र के निर्माण में एक ऐसी पीढ़ी का निर्माण करेंगे जो लोकतांत्रिक मूल्यों को समझने वाली होगी, मानवता की रक्षा करने वाली होगी और भारत को विश्व गुरु बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाली होगी। सम्मान समारोह में राज्य शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र त्रिपाठी, जबलपुर जिला अध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ,अभय जैन एपीसी, राजेन्द्र असाठी,अवधप्यासी ,डॉ कृष्णा पांडे जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा सतना, मृदुल मिश्रा अध्यक्ष युवा मोर्चा, मनीष दुबे , सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम ,विनीत मिश्रा, जे पी हल्दकार,मनोज गर्ग ,सूर्यकांत त्रिपाठी शिवदास यादव ,राकेश सिन्नरकर, संतबक्स तिवारी, रश्मि खरे, वंदना त्रिपाठी, अर्चना झारिया, वैजंती यादव वर्षा गुप्ता ,विनोद पाटकर,पीतांबर शुक्ला, रवि प्रकाश दुबे सहित की उपस्थिति रही । कार्यक्रम का संचालन मनोज गर्ग द्वारा किया गया ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed