बड़वारा स्थित प्राचीन हनुमान ताल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर्यटन बोर्ड के को लिखा पत्र

बड़वारा स्थित प्राचीन हनुमान ताल को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने पर्यटन बोर्ड के को लिखा पत्र
कटनी।। जनपद पंचायत बड़वारा के ग्राम बड़वारा के प्राचीन हनुमान ताल तालाब में जल संरक्षण एवं पर्यटन की सुविधाओं के विकास एवं विस्तार हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कलेक्टर अवि प्रसाद ने मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड के प्रबंध संचालक को पत्र लिखा है। हनुमान ताल तालाब को पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने हेतु प्रबंध संचालक को भेजे गए पत्र में उल्लेखित किया है कि प्राचीन हनुमान ताल तालाब का निर्माण सन 1821 में किया गया था। यह एक प्राचीन पर्यटन स्थल है। जिसमें क्षेत्र के लोगों की आस्था जुड़ी है। इस विषय पर विधायक बड़वारा धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने भी हनुमान ताल तालाब में पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने कलेक्टर को पत्र लिखा है। हनुमान तालाब में उचित सुविधाएं न होने के कारण क्षेत्रीय नागरिकों सहित पर्यटकों को यहां असुविधा का सामना करना पडता है। पर्यटन की दृष्टि हनुमान तालाब के चारों ओर वृक्षारोपण सहित जाली, पेवर ब्लाक पथ, प्रकाश एवं बैठक व्यवस्था, मुण्डन स्थल, यज्ञ स्थल, सामुदायिक भवन, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, दो दुकानों का निर्माण, मुख्य द्वार एवं मंदिर परिसर मे प्रवेश द्वार सहित वाहन पार्किंग की व्यवस्था कार्य करा दिये जाने से क्षेत्र एक अच्छा पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित हो सकेगा जो वहां के आसपास के लोगों के लिए रोजगार क्षेत्र का विकास एवं राजस्व वृद्धि मे सहायक होगा।