सांस्कृतिक कार्यक्रमों की लायंस क्लब ने दी शानदार प्रस्तुति

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मानस भवन में हुआ
कार्यक्रम
शहडोल। लायनेस क्लब शहडोल द्वारा रविवार को मानस भवन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक भव्य और मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि शहडोल पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी श्रीमती गीता गोस्वामी रही, जबकि अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती उर्मिला कटारे ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर जैतपुर अनुविभागीय अधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती कंचन मिश्रा, राज्य महिला आयोग की पूर्व सदस्य श्रीमती अमिता चपरा की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। पूरा मानस भवन जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों की महिला पदाधिकारियों एवं सदस्यों से भरा रहा। यहां तक की महिलाओं ने ऑडिटोरियम की बालकनी में भी अपनी भरपूर उपस्थिति दर्ज कराई।
सभी संगठन की महिलाएं रही शामिल
कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन श्रीमती शोभना वशिष्ठ प्रस्तुत किया। दीप प्रज्वलन के बाद मां सरस्वती की आराधना से कार्यक्रम के सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुए। इस कार्यक्रम में जैन, अग्रवाल, गहोई, मारवाड़ी, क्षत्रिय समाज महिला पदाधिकारियों के अलावा दिव्य महिला मुस्कान, पावन जागृति मंच, महिला मण्डल, कायस्थ समाज, केशरवानी समाज, रोटरी क्लब केसरवानी गुप्ता समाज ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कन्या समाज के लिये वरदान
क्लब द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रभावी प्रस्तुति डॉ.मंजुला पांडे ने दी। उन्होंने समाज के लिए यह संदेश दिया कि कन्या समाज के लिए अभिशाप नहीं बल्कि वरदान है। कोरोना संक्रमण की चेतावनी के बाद जीवन सामान्य होने पर पहली बार लायनेस क्लब ने समाज की अगुवाई करते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया, जिसे सभी वर्ग की महिलाओं द्वारा भरपूर सहयोग मिला। अगर कहा जाए कि साल दो साल तक घर में रहने वाली महिलाओं को यह पहला अवसर मिला था कि वह सामूहिक रूप से किसी मंच पर अपनी अभिव्यक्ति प्रदान करें।
कार्यक्रम में दी गई थीम
कार्यक्रम की जो थीम रखी गई थी उनमें पहली ‘महिला समाज का दर्पण है’ दूसरी थीम ‘नारी भोग्य कि वस्तु नहीं बल्कि भार्या, भगिनी और राष्ट्र की सांस्कृतिक धरोहर की प्रतीक है’इन दो विषयों पर नृत्य नाटिका 7 मिनट की प्रस्तुति में प्रतिभागियों को देना था, एक नाटिका में सिर्फ 5 मेंबर सहभागी हो सकते थे, विभिन्न समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर इसमें भाग लिया और एक से एक बढ़कर अपनी प्रस्तुति दी। नाटिका, कविताएं दोनों ही सारगर्भित और अनुकरणीय रहे।
इनकी रही उपस्थिति
लायनेस संस्था की अध्यक्ष श्रीमती संगीता शुक्ला, सचिव श्रीमती मनीषा पाठक, श्रीमती किरण अग्रवाल, डीएसपी सोनाली गुप्ता, श्रीमती शशि गुप्ता, श्रीमती विजय सक्सेना, चार्टड प्रेसिडेन्ट हेमू गुप्ता, श्रीमती रीता गुप्ता, श्रीमती चंचल खेलो, श्रीमती रश्मि अरोड़ा, श्रीमती अनुराधा गुप्ता, श्रीमती देवी मां सभी का सहयोग उत्कृष्ट रहा। कार्यक्रम का सफल संचालन नगर पालिका की पूर्व उपाध्यक्ष श्रीमती सोनल भागदेव ने किया।