जादूगर निकला शराब ठेकेदार@ 79 बेटी को बना दिया 200
गोहपारू पुलिस ने जप्त किया अवैध शराब का जखीरा
(Amit Dubey+7000656045)
शहडोल। अभी से कुछ घंटे पहले जिले की गोहपारू पुलिस ने नियमित जांच अभियान के दौरान चार पहिया वाहन को खड़ा कराया और पुलिस ने जब उसकी जांच की तो उसमें 200 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई थी, वाहन चला रहे चालक और उनके साथ बैठे लोगों की बातचीत पर जब पुलिस को संदेह हुआ तो इसकी सूचना शहडोल पुलिस अधीक्षक तक पहुंची और उनके निर्देशन में गोहपारू पुलिस एक्टिव हो गई और वाहन को पकड़ कर थाने लाया गया। वाहन क्रमांक एमपी 18 जीए 4358 का त्रिपाल उतरवाकर जब इसकी जांच की गई।

वाहन में 200 से अधिक अंग्रेजी शराब की पेटियां लदी हुई थी, जिसमें मैकडॉवेल से लेकर ब्लेंडर रॉयल स्टेज सहित बियर आदि शराब थी, हालांकि पुलिस अभी इसकी सूची बना रही है, पुलिस ने जब वाहन में बैठे मुखिया से इस संदर्भ में दस्तावेज मांगे तो उनके पास शासकीय अंग्रेजी बांड से जारी हुई बिल्टी मौजूद थी, इस चालान में सिर्फ 9 बेटियों का ही उल्लेख था, पुलिस ने जब पेटियां गिनानी शुरू की तो वह 200 से अधिक बताई गई। इस पूरे मामले में गोहपारू पुलिस जांच कर रही है, यह भी आरोप है कि यह शराब या तो बांड से ही अवैध रूप से लोड हुई थी या फिर ठेकेदार ने कहीं और से इसे लोड किया हुआ था। यही बताया गया कि जो बिल्टी कटी थी और शराब उमरिया जिले के इंदवार थाना अंतर्गत जा रही थी, सवाल यह उठता है कि इतने बड़े पैमाने पर क्या जिले में अवैध शराब का कारोबार हो रहा है, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शराब की अवैध कालाबाजारी और इस पर रोकथाम के लिए अहातों को बंद कराया, यही नहीं शराब नीति में दुकानों पर भी लगाम कसी गई, लेकिन जिले में इस तरह का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा है, इसका खुलासा पुलिस के द्वारा की गई कार्यवाही में हुआ है, गोहपारू थाना प्रभारी सुभाष द्विवेदी और उनकी टीम पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक के निर्देशन में जांच में जुटी हुई है, अगले कुछ घंटों में इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है। थाना प्रभारी सुभाष दुबे, उपनिरीक्षक आर.पी .वर्मा, सहायक उप निरीक्षक विपिन बागरी,जय बलि सिंह, दयाराम दुबे, राघवेंद्र सिंह, आरक्षक प्रदीप वरकडे, एवं विकास दुबे, की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।