एनएच-30 पर टूटा शराब तस्करी का नेटवर्क पुलिस ने 32 पेटी अवैध शराब पकड़ी, लोडर वाहन समेत दो तस्कर गिरफ्तार,संगठित गिरोह का होंगा खुलासा,आशंका की गहराई मे पुलिस

0

एनएच-30 पर टूटा शराब तस्करी का नेटवर्क पुलिस ने 32 पेटी अवैध शराब पकड़ी, लोडर वाहन समेत दो तस्कर गिरफ्तार,संगठित गिरोह का होंगा खुलासा,आशंका की गहराई मे पुलिस
कटनी।। पुलिस ने एक और सख्त कदम उठाते हुए अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। झिंझरी पुलिस चौकी ने 32 पेटी देशी मदिरा के साथ दो तस्करों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है। यह कार्रवाई न सिर्फ बड़ी बरामदगी के कारण महत्वपूर्ण है, बल्कि इससे जिले में सक्रिय संगठित शराब माफिया की परतें खुलने की पूरी संभावना बन गई है। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के स्पष्ट निर्देशों पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक नेहा पच्चीसीया एवं थाना प्रभारी माधवनगर संजय दुबे के मार्गदर्शन में पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा की गई।
12 जनवरी 2026 की रात गश्त के दौरान झिंझरी पुलिस को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि अशोक लीलैंड कंपनी का एक लोडर वाहन तेवरी की ओर से कटनी की तरफ अवैध शराब लेकर आ रहा है। सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल एनएच-30 रोड पर ग्राम देवरीटोला स्थित मेगी प्वाइंट ढाबा के सामने घेराबंदी की। जैसे ही संदिग्ध वाहन को रोका गया, चालक और उसका साथी पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन पुलिस स्टाफ एवं राहगीर साक्षियों की मदद से दोनों को मौके पर ही पकड़ लिया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में अपना नाम
माधव केवट 19 वर्ष, निवासी विवेकानंद चौक, लखेरा, थाना रंगनाथ नगर, गोपी भूमिया 22 वर्ष, निवासी टिकरिया स्कूल के पास, थाना रंगनाथ नगर,वाहन की तलाशी लेने पर पुलिस ने 32 पेटी लाल मसाला देशी मदिरा कुल 1600 पाव 288 बल्क लीटर
शराब की अनुमानित कीमत 1,76,000 अशोक लीलैंड लोडर वाहन MP-20-GB-3452, अनुमानित कीमत 7,50,000 इस प्रकार कुल जब्ती मूल्य लगभग 9,26,000 आंका गया है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी संगठित रूप से अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे। गौरतलब है कि पुलिस चौकी झिंझरी द्वारा बीते दो महीनों में अवैध शराब की 06 बड़ी खेपें पहले ही पकड़ी जा चुकी हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्र में नशा माफिया सक्रिय था। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उन्हें अभिरक्षा में लिया है। विवेचना के दौरान अन्य आरोपियों एवं नेटवर्क के खुलासे की प्रबल संभावना जताई जा रही है।,आने वाले दिनों में शराब माफिया के खिलाफ और भी बड़े खुलासों की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed