बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल से हो रही थी शराब तस्करी , वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस नें किया गिरफ्तार

बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल से हो रही थी शराब तस्करी , वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस नें किया गिरफ्तार
कटनी ॥ पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन के आदेश के परिपालन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केडिया के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी विजयराघवगढ़ केपी सिंह के सुपरविजन में कैमोर पुलिस द्वारा दिनांक 31. 10. 2023 को मुखबिर सूचना पर ग्राम पड़रेही मोड पर वाहन चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर हीरो होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल में आरोपी अभिलाष पाल पिता राजमोहन पाल उम्र 50 साल निवासी औरंगाबाद बिहार व अक्षय सूरी पिता सुनील कुमार सूरी उम्र 24 साल निवासी पलामू झारखंड हाल निवासी गांव भटूरा सतना के कब्जे से 7 पेटी अवैध देशी प्लेन शराब मात्रा लगभग 63 लीटर कीमत 42000 रुपए,बिना नंबर की हीरो होंडा मोटरसाइकिल कीमत लगभग 65000 रुपए, एक एंड्रॉयड मोबाइल कीमत लगभग 10000 रूपए कुल 1 लाख 17 हजार रुपए मशरूका जप्त कर आरोपी के विरुद्ध 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुदेश सुमन, अखिलेश मिश्रा, अतुल तिवारी, विनोद गायकवाड़, सौरभ की सराहनीय भूमिका रही ।