नन्हे कराटे खिलाड़ियों ने बेल्ट प्राप्त किया

संतोष कुमार केवट
अनूपपुर। आज दिनांक 20 फरवरी को जिले के अमलाई कॉलरी नगर के अतिरेक भवन में कराते की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का अयोजन किया गया जिसमें जिले के जैतहरी, कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़ विकास खण्ड के लगभग 40 चुनिंदा कराते खिलाड़ी सम्मिलित हुए। यह परीक्षा सेल्फ डिफेंस स्कूल ऑफ इंडियन कराते संस्था की संबद्ध इकाई जिला अनूपपुर के तत्वाधान में आयोजित की गई जिसमें मुख्य पर्यवेक्षक के रूप में शहडोल संभागीय कराते प्रशिक्षक अजय चौधरी एवं सहायक के रुप में अनूपपुर जिला कराते प्रशिक्षक किशोर साकेत के साथ खेल और युवा कल्याण विभाग शहडोल के अजय सोंधिया उपस्थित रहे। जिला प्रशिक्षक किशोर साकेत ने बताया कि ब्लैक बेल्ट से पहले कलर बेल्ट की 9 परीक्षाएं होती है जिसमे येलो से लेकर ब्राउन बेल्ट शामिल हैं, इस परीक्षा में खिलाड़ियों के पूर्व अभ्यास, बेसिक तकनीकी, शारीरिक दक्षता तथा कराते खेल के कौशल आदि की जांच की जाती है। संभागीय प्रशिक्षक अजय चौधरी ने बच्चो को खेल का महत्व बताते हुए आत्मरक्षा की बारीकियों से बच्चो को अवगत कराते हुए निरंतर अभ्यास करने हेतु प्रेरित किया साथ ही अगामी कराते प्रतियोगिता संबंधित जानकारी प्रदान किया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी आदिवासी विकास विभाग खलील कुरैशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी रविकांत सिंह, प्राधानाचार्य शा० पूर्व मा० विद्यालय अमलाई राजपूत सर सहित ब्लॉक प्रशिक्षक जैतहरी दिनेश चंदेल, खेलन प्रसाद, मिथलेश सिंह, संजय राठौर, संजय जोगी, अखिलेश सिंह, भीम कोल, आदि ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।