पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार , खसरा अपडेट कराने के नाम पर मांगी थी 5 हजार रुपये की राशि

0

पटवारी को रिश्वत लेते लोकायुक्त ने किया गिरफ्तार , खसरा अपडेट कराने के नाम पर मांगी थी 5 हजार रुपये की राशि

 

कटनी ॥ जबलपुर लोकायुक्त की फिर एक बड़ी कार्यवाही करते हुए बरही तहसील कार्यालय में पटवारी को 5000 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है । मिली जानकारी के अनुसार 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कटनी जिले के बरही पटवारी जेपी सिंह को लोकायुक्त जबलपुर ने पकड़ा है। खसरा अपडेट कराने के नाम पर पटवारी ने यह 5 हजार रुपये की राशि मांगी थी। जिसकी शिकायत लोकायुक्त को की गई थी। मंगलवार की सुबह पटवारी को उसके संदीप कॉलोनी स्थित कार्यालय से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।जानकारी के अनुसार बरही के वार्ड नंबर 10 निवासी दिल राजकिशोर पिता रामप्रसाद अग्रवाल 43 वर्ष ने बिचपुरा गांव में जमीन खरीदी थी। जिसका नामांतरण आदेश सात नवम्बर को तहसील कार्यालय बरही से हो चुका था, लेकिन उसे कम्प्यूटर में अपडेट कराना था और उसके लिए पटवारी हल्का नंबर 12 बिचपुरा, निवासी बरनमहगवां जयप्रकाश सिंह ने दिलराज किशोर से पांच हजार रुपए रिश्वत की मांग की। मामले की शिकायत पीड़ित द्वारा लोकायुक्त जबलपुर मे उपस्थित होकर की गई थी । लोकायुक्त के अधिकारियों ने मामले का सत्यापन करने के बाद मंगलवार को दिलराजकिशोर को पटवारी के बरही संदीप कालोनी कार्यालय में पैसे लेकर भेजा। दिलराज किशोर जैसे ही पैसा देकर बाहर निकला और टीम को इशारा किया, निरीक्षक कमल सिंह उइके, निरीक्षक रेखा प्रजापति, नरेश बेहरा ने उसे पांच हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed