रिश्वत लेते पटवारी-आरआई को लोकायुक्त ने किया ट्रैप

0

मानपुर। तहसील अंतर्गत कार्यरत पटवारी अनिल पाठक, आरआई गरीब दास खैयाम, दलाल राकेश जायसवाल को
लोकायुक्त ने 7 हजार रुपये की रिश्ववत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है। लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार ने
बताया कि फरियादी वेदप्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम बचहा ने हाल ही में जमीन खरीदी। जिसके सीमांकन के लिए

लगातार वह आरआई और पटवारी के चक्कर लगा रहा था, लेकिन उसे बार-बार बहाने बाजी करके वापस बैरंग भेज
दिया जाता था। एक दिन गांव के ही दलाल राकेश जायसवाल के माध्यम से फरियादी से 7 हजार रुपए की मांग की
गई थी।
जैसे ही फरियादी से रुपए की मांग शुरू हुई, फरियादी राकेश जायसवाल ने रीवा कार्यालय में उपस्थित होकर अपनी
शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत की पुष्टि के बाद लोकायुक्त टीम अमरपुर पहुंच गई। इसके बाद फरियादी को रुपए
लेकर भेजे गए और लोकायुक्त की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से ट्रैप की कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई में
तीनों आरोपी रंगे हाथों पकड़े गए।
लोकायुक्त द्वारा जिले में लगातार कार्रवाई की जा रही है। पिछले महीने भी एक आरआई को लोकायुक्त की टीम ने
रंगे हाथों 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। इस मामले को एक महीना भी नहीं बीता और एक
आरआई और एक पटवारी फिर गिरफ्तार हो गए हैं। जिले में कर्मचारियों का क्या हाल है, इसका अंदाजा इसी से
लगाया जा सकता है कि सिर्फ एक दिन पहले रविवार की शाम को मानपुर जनपद क्षेत्र के ग्राम खुटार में धान खरीदी
केंद्र के मजदूरों के साथ तहसीलदार एम.पी. विराट ने बुरी तरह से मारपीट कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed