देवरी कछगवां के लोकेन्द्र किसान निधि पाकर हुये खुश
देवरी कछगवां के लोकेन्द्र किसान निधि पाकर हुये खुश
कटनी – कटनी विकासखण्ड के देवरी कछगवां निवासी कृषक लोकेन्द्र दुबे प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में 2 हजार रुपये की किश्त खाते में जमा होने से काफी खुश नजर आये। अपने खेत में ही अपने मोबाईल पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का संबोधन सुन रहे किसान लोकेन्द्र से जब बात की गई तो उन्होने उत्साहपूर्वक मोबाईल पर 2 हजार रुपये जमा होने का मैसेज दिखाते हुये प्रसन्नता व्यक्त की। किसान लोकेन्द्र का कहना है कि सालभर में 3 बार की किश्त कुल 6 हजार रुपये उन्हें योजना अन्तर्गत मिलती है। उन जैसे छोटे किसानों को खाद-बीज खरीदने के लिये यह राशि संजीवनी से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि सुशासन दिवस के अवसर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश के 9 करोड़ किसानों के खाते में 18 हजार करोड़ की राशि की नई किश्त पीएम किसान योजना के तहत अंतरित की है।