24 घण्टे के भीतर किया लूट का पर्दाफाश

(नरेन्द्र यादव )
शहडोल। सिंहपुर थाना में फरियादी अनिल चर्मकार पिता रामचरण चर्मकार द्वारा रिपोर्ट कराई गई कि मैं मोबाइल की मार्केटिंग का व्यवसाय करता हूँ। 31 मार्च को अपने दोस्त रमेश प्रजापति के साथ मोटर सायकल में डिण्डौरी गया था। डिण्डौरी से आते समय शाम करीब 6.30 बजे कंकाली मंदिर रोड़ पर चार पहिया वाहन आकर गाड़ी रोका व गाड़ी में रखे बैग से 331 नग मोबाइल व 1,43,000 रूपये लूट कर ले गए।
वाहन-मोबाइल नगदी बरामद
शिकायत के बाद सिंहपुर में लूट का अपराध कायम किया, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) विष्णुदत्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में टीम गठित कर गोहपारू, मानपुर व उमरिया में दबिश देकर रवि राजवानी, शिवम पाठक, शैलेन्द्र तिवारी, सत्यम गुप्ता एवं संदीप सोनी को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से एक्स.एल.10 वाहन, 131 नग मोबाइल एवं नगदी 37000 रूपये बरामद किया गया।