धूमधाम के साथ मना भगवान सोनभद्र का जन्मोत्सव

0

 

भगवान सोनभद्र एवं भगवान चतुर्भुज की गई विशेष पूजा

मानपुर। अमरकंटक से अवतरित भगवान सोनभद्र का जन्मोत्सव बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उमरिया जिले के अंतिम छोर स्थित मंदिर में बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जहां भगवान सोनभद्र के जन्मदिन पर सोनभद्र सेवा संमिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी द्वारा भगवान सोनभद्र की विशेष पूजा-अर्चना करते हुए केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद मानपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी लालजी तिवारी, राजनारायण उर्फ पुच्चू भट्ट,  वीरेन्द्र प्रभाकर, सोनभद्र सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल द्विवेदी,  नगर परिषद के इंजीनियर, स्वच्छता प्रभारी, एवं नगर परिषद के कर्मचारी केशव (लाली) विश्वकर्मा, प्रदीप तिवारी मुन्नू, संजीत कुमार बसक, शेख निसार रज्जू, अवधेश पटेल तथा अन्य लोग मौजूद रहे।

बसंत पंचमी के  पावन अवसर पर जिले के अंतिम छोर मसीरा घाट में जीवनदायिनी सोननदी में स्नान कर भगवान सोनभद्र और भगवान चतुर्भुज की पूजा की जाती है और यहां करीब 100 वर्षो से इस दौरान 15 दिवसीय मेले का आयोजन किया जाता है, जहां दूर-दूर से लोग पहुंचते हैं। बताया जाता है कि भगवान चतुर्भुज की प्राचीन और अद्भुत मूर्ति करीब 16 वीं शताब्दी की है जो मध्यप्रदेश की इकलौती मंदिर और मूर्ति मानी जाती है, जहां बसंत पंचमी पर लोग दूर-दूर से आकर दर्शन करते हैं ,यहा करीब 100 साल से लगातार मेला लगते चला आ रहा है जो 15 दिनों तक चलता है।

**********

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed