भगवान भरोसे चल रहा रीठी का मुहांस मेला , अव्यवस्थित मेले में बढ रही वारदातें, जमकर बिक रही अवैध शराब
भगवान भरोसे चल रहा रीठी का मुहांस मेला , अव्यवस्थित मेले में बढ रही वारदातें, जमकर बिक रही अवैध शराब
रीठी/कटनी।।कटनी जिले की रीठी तहसील अंतर्गत मुहांस में बसंत पंचमी से लगने वाला प्रसिद्ध मेला इस वर्ष कोरोना काल के कारण शासकीय अनुमति से लगाया तो गया है लेकिन मेले में काफी भीड़ इकट्ठी हो रही है ,अनुमति की शर्तों के हिसाब से कोरोना काल मे कोई भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नही है और न ही कहीं पुलिस व्यवस्था नजर आ रही है। जिसके चलते मेले में खुलेआम अवैध शराब के साथ-साथ चोरी की वारदातें बढ रही हैं, रविवार को अवकाश होने के कारण बड़ी संख्या मे लोगो मेला पहुंचे जहां छोटे छोटे बच्चे मेले में गुमने ,की बात सामने आई वहीं परिजन परेशान हो रहे थे। लेकिन बेपरवाह जिम्मेदार अपनी मस्ती में मेले की बसूली में मस्त रहे। देखा गया कि छोटे छोटे बच्चों के गुमने की सूचना को प्रचारित किया जा सके इसके लिए माइक की ब्यवस्था मेला प्रबंधन द्वारा नही की गई जबकि मेला लगते हुए लगभग 10 दिवस बीत गए हैं ग्राम पंचायत मुहांस के सरपंच रामनाथ पटेल का कहना है कि पंचायत द्वारा पुलिस को सुरक्षा के लिए सूचित किया गया है यह उनकी जिम्मेदारी है, जो हमसे बेहतर बन सकता है व्यवस्थाएं की जा रही है। दुकानदारों ने बताया कि पुलिस रोज शाम 7 बजे के आस पास चक्कर लगाने मेला आती है। स्थायी मेला अवधि में कोई भी सुरक्षा कर्मी नही रहते ऐसे में अगर कोई घटना घटित होती है तो जिम्मेदार कौन,बहरहाल मेले की व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। तो वहीं मेला प्रांगण मे बिक रही अवैध शराब भी विवाद की स्थिति निर्मित कर देती है।