अधिवक्ता इद्रपाल के केंद्रीय नोटरी बनने पर लगा बधाइयों का तांता
बुढार। ट्रांसपोर्ट नगर व कोयलांचल के प्रतिष्ठित छाबड़ा परिवार (सिक्ख) के युवा अधिवक्ता को केंद्रीय विधि विभाग द्वारा जारी आदेश में नोटरी आयुक्त के पद से नवाजा गया है, गौरतलब है की इंद्रपाल सिंह छाबड़ा बुढार,अमलाई क्षेत्र के कारोबारी रहे स्व प्रीतम सिंह छाबड़ा के पुत्र व स्व सरदार पूरन सिंह छाबड़ा के पौत्र है,बीते कई सालों से इंद्रपाल बुढार सत्र न्यायालय में नियमित रूप से वकालत के पेशे से जुड़े हुए है।
वहीं धनपुरी नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती रविंद्र कौर छाबड़ा और भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह छाबड़ा के सगे भतीजे है, चार भाईयो जिसमे टिंकू छाबड़ा,बलबीर छाबड़ा और कुक्की छाबड़ा में इंद्रपाल दूसरे नंबर पर है,शुरू से ही शांत, मृदुभाषी और मिलनसार व्यक्त्तिव के धनी अधिवक्ता इंदरपाल के नोटरी बनने पर उन्हें व छाबड़ा परिवार को शुभकामनाएं देने वालो का तांता लगा है,शुभकामनाएं देने वालों में उनके रिश्तेदार,मित्र,शुभचिंतकों में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जयकांत मिश्रा,रावेंद्र तिवारी,कैलाश विष्णानी,चिंटू खनूजा, रिक्की दुआ, हनुमान खंडेलवाल,वार्ड पार्षद व नेता प्रतिपक्ष शोभाराम पटेल,सुजीत सिंह चंदेल,अधिवक्ता सत्यनारायण पांडे सहित सैकड़ों जन शामिल है।