LPG लोड ट्रक ने ALTO कार को पीछे सें मारी जोरदार टक्कर, मोके पर पहुंची पुलिस वाहनों को किया जब्त

LPG लोड ट्रक ने ALTO कार को पीछे सें मारी जोरदार टक्कर, मोके पर पहुंची पुलिस वाहनों को किया जब्त
कटनी। यातायात थाने से कुछ दूरी पर गैस सिलेंडर से भरे एक ट्रक ने ऑल्टो कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल यातायात पुलिस के जवान घटना स्थल पर पहुंच गए और राष्ट्रीय राजमार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों को हटवाते हुए अवरुद्ध यातायात सुचारू रूप से प्रारंभ कराया एवं अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी। हालांकि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई लेकिन कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजे यातायात थाने से कुछ दूर सड़क हादसे की सूचना मिली। जिसके बाद तत्काल ही थाने के स्टाफ को घटनास्थल पर रवाना किया गया। पीर बाबा से कटनी की तरफ जा रहे LPG गैस सिलेंडर लोड ट्रक क्रमांक एमपी 37 जी ए 1229 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से जा रही एक सिल्वर कलर कीALTO कार में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसी को चोट तो नहीं आई लेकिन दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहनों के कारण आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। यातायात पुलिस जवानों ने तत्काल ही दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर आवागमन सुचारू रूप से प्रारंभ कराया। प्राथमिक कार्यवाही करते हुए हादसे का शिकार हुए दोनों वाहनों को झिंझरी चौकी के सुपर्द किया गया।