एम.जी.एम. हायर सेकेंडरी स्कूल में रक्तदान शिविर का सफल आयोजन
सूरज श्रीवास्तव
8450054400
धनपुरी। एम.जी.एम. हायर सेकेंडरी स्कूल धनपुरी में शनिवार को एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य फादर जोश के. वर्गीस ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जिला चिकित्सालय शहडोल ब्लड बैंक की इंचार्ज डॉ. सुधा नामदेव उपस्थित रहीं।
शिविर सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों और अन्य रक्तदाताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस दौरान कुल 52 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुधा नामदेव ने अपने वक्तव्य में कहा कि रक्तदान एक महादान है और इससे शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान के 56 दिन बाद पुनः रक्तदान किया जा सकता है। उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति से रक्तदान करने की अपील की, जिससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सके।
विद्यालय के प्राचार्य फादर जोश के. वर्गीस ने इस सफल आयोजन पर खुशी जताते हुए कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है और विद्यालय प्रबंधन समिति भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन करती रहेगी।
इस अवसर पर उपप्राचार्या श्रीमती जॉर्जिना ग्रेस, एम.जी.एम. स्कूल गोपालपुर के प्राचार्य फादर डायनू कुरियन के साथ सेंट्रल हॉस्पिटल बुढ़ार के डॉ. दीपक पराड़कर व टीम, जिला चिकित्सालय शहडोल की टीम और एच.डी.एफ.सी बैंक के प्रतिनिधियों ने सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य महोदय ने सभी चिकित्सकों, स्टाफ, रक्तदाताओं और कार्यक्रम के सफल संचालन में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।