पैसा लेने के बाद भी बना दिया आरोपी..!
शहडोल। जिले में कानून व्यवस्था कितनी दुरुस्त है इसका अंदाजा तो इस बात से लगाया जा सकता है कि उस थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था के साथ आरोप-प्रत्यारोप में भी विराम लग सके लेकिन ऐसा बहुत विरले ही देखने को मिलता है जिले का एक ऐसा थाना जो हमेशा सुर्खियों में रहा है इस थाने के ज्यादातर मामले विभाग के जिम्मेदारों द्वारा थाने के बाहर ही गुपचुप तरीके से निपटा दिए जाते हैं लेकिन जब उससे भी बात नहीं बनती तब जाकर फरियादी थाने की सीढ़ी चढ़ते हैं और फिर आपबीती बताते हैं ऐसा ही एक मामला जिले के थाना क्षेत्र ब्योहारी के अंतर्गत आया है जो बीते दिनों थाना क्षेत्र से न्याय न मिलने के कारण पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आकर फरियादियों द्वारा आपबीती बताई गई ।क्या है मामला
ब्योहारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते माह के अंत में थाने के ही एक एएसआई पर फरियादियों ने 2 लाख रुपए लेने का आरोप लगा दिया है फरियादी किरण पटेल पति राम नारायण पटेल निवासी ग्राम करौंदिया पोस्ट जगमल बाणसागर तहसील ब्योहारी जिला शहडोल मध्य प्रदेश की निवासी है आवेदक का पुत्र राजीव पटेल को विगत 10 दिन पहले ब्योहारी पुलिस द्वारा गांजे के आरोप मे गिरफ्तार किया गया है जिसे थाने मे पास तीन दिन रखे थे जबकि मेरे पुत्र को होटल से गिरफ्तार किया गया है
हम लोगों ने ब्यौहारी थाना जाकर संपर्क किया तो वहां पदस्थ एएसआई गया प्रसाद कनौजिया ने कहा कि तुम 5 लाख रुपये मुझे दे दो मैं तुम्हारे लड़के को छोड़ दूंगा कई दिनों तक जब पैसे की व्यवस्था नहीं बन पाई तब मेरे पुत्र को थाने में ही बहुत मारा पीटा गया था किसी तरह प्रार्थना कर बहुत आग्रह करने पर बड़ी मुश्किल से अपनी जमीन गिरवी रख कर 2 लाख रुपये की व्यवस्था हो पाई व्यवस्था होने के बाद एक-दो दिन बाद ही 626333 34801 इस नंबर से मुझे बार-बार फोन आ रहा था कि तुम जल्द ही पैसा लेकर आओ तो तुम्हारे लड़के को छोड़ देंगे नहीं तो केस बनाकर जेल भेज देंगे किसी तरह व्यवस्था बनाकर दूसरे दिन ही 2 लाख एएसआई गया प्रसाद कनौजिया को दे दी फिर कनौजिया साहब के द्वारा बोला गया कि बड़े साहब आ जाएं तो फिर तुम्हारे लड़के को छोड़ देंगे लेकिन पैसा लेने के बावजूद हीला हवाली करते हुए मेरे लड़के को झूठे गांजे के केस में जेल भेज दिया गया है फिर फरियादी ने अपने पैसे की मांग की तो बोला गया कि साहब आ जाएँ तो उनसे बात करके आपका पैसा दे देते हैं लेकिन आज दिनांक तक पैसा वापस नहीं किया गया पुलिस अधीक्षक से निवेदन करते हुए कहा कि मामले की उचित जांच कर मुझे व मेरे बेटे को न्याय दिया जाए।
और भी लग चुके हैं आरोप
ब्यौहारी थाना क्षेत्र में ऐसे कई आरोप लग चुके हैं जहां कई मामले थाने के बाहर निपटा दिए जा रहे हैं लेकिन कभी कभार लोगों की उम्मीद जिला मुख्यालय से जुड़ी रहती है जहां उन्हें न्याय की उम्मीद आज भी लगी रहती है इसके पूर्व ही ब्योहारी थाना क्षेत्र के कुछ पुलिसकर्मियों द्वारा ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए पैसों की मांग की गई थी जहां थाने में सुनवाई ना होने पर इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुंची थी इसी तरह कई मामले आज भी धूल खा रहे हैं।