नारी सुरक्षा कानूनों के प्रति किया जागरूक

जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित
उमरिया। तहसील बिलासपुर के ग्राम अतरिया में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, महिला बाल विकास विभाग के साथ संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत भवन में गत दिवस जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्राम के ग्रामीणजन प्रतिनिधि एव महिलाएं उपस्थित रही। शिविर में नारी सम्मान हेतु स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और बालिकाओं को नारी सुरक्षा कानूनों के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान थाना प्रभारी बिलासपुर के माध्यम से सुरक्षा कानूनों की जानकारी दी गई। ततपश्चात् महिलाओं के सम्मान एवं सुरक्षा हेतु ग्रामीणों को शपथ दिलाई गई। शिविर में ग्रामीण जनों की समस्या सुनी गई तथा 18 शिकायतों का निराकरण मौके से किया गया। सीमांकन के 4 प्रकरणों के निराकरण हेतु तिथि निर्धारित की गई। आवेदकों द्वारा बीपीएल पीएम किसान, सीएम किसान नामान्तरण, बंटवारा की जानकारी मौके पर ही प्रदाय की गई।
शिविर में अतरिया बांध निर्माण से प्रभावित समूह द्वारा विस्थापन की समस्या बताई गई जिस पर शासन द्वारा निर्धारित देय मुआवजा राशि प्रदाय करने, समुचित व्यवस्था एव पुनर्वास के लिये समझाइश दी गई, जिस पर उनका सकारात्मक समन्वय रहा। उचित मूल्य दुकान अतरिया की जाँच ग्रामीणजनो द्वारा जनशिकायत निवारण शिविर में अक्टूबर-नवम्बर का राशन वितरण न किये जाने की शिकायत की गई थी, जिसे तहसीलदार बिलासपुर द्वारा ग्रामीण का कथन लेखबध कराया जाकर जाँच कार्यवाही की गई।