व्यापारी के साथ मारपीट के विरोध में माधव नगर बंद,कहा जुआ, क्रिकेट सट्टा, अवैध शराब का कारोबार माधव नगर मे अपने चरम सीमा के बाहर,अधिकतर युवा अवैध गतिविधियों की गिरफ्त मे, पुलिस प्रशासन पर उठे कई सवालिया निशाना के साथ प्रश्नचिन्ह?……देखे क्या-क्या कहा व्यापारियों नें और विधायक नें…….

0

व्यापारी के साथ मारपीट के विरोध में माधव नगर बंद,कहा जुआ, क्रिकेट सट्टा, अवैध शराब का कारोबार माधव नगर मे अपने चरम सीमा के बाहर,अधिकतर युवा अवैध गतिविधियों की गिरफ्त मे, पुलिस प्रशासन पर उठे कई सवालिया निशाना के साथ प्रश्नचिन्ह?……देखे क्या-क्या कहा व्यापारियों नें और विधायक नें


कटनी।। माधवनगर के एक युवा व्यापारी के साथ बीती रात्रि को बदमाशों के द्वारा मारपीट कर घायल करने के मामले में दूसरे दिन पूरा माधव नगर का बाजार बंद रहा । तांगा स्टैंड के पास, बॉम्बे होटल के सामने व्यापारियों का प्रदर्शन जारी रहा । व्यापारी और सामाजिक संगठन दोषियो पर कार्रवाई और मामले का खुलासा करने को लेकर धरने पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहें हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार माधव नगर युवा व्यवसाई रिक्की उर्फ राकेश मोटवानी के साथ बीती गत रात्रि हथियार की नोक पर अगवा करने के बाद कटनी रेलवे स्टेशन के समीप लूटपाट करने के बाद बेरहमी से मारपीट की गई। युवा व्यवसाई के ऊपर चाकू से भी जानलेवा हमला किया गया है। घटना के बाद उसे स्थानीय एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उसकी क्रिटिकल कंडीशन को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया था। फिलहाल उसका इलाज जबलपुर मेट्रो हॉस्पिटल में चल रहा है। इसी बात को लेकर माधव नगर के व्यवसाई आक्रोशित होकर आंदोलन प्रदर्शन शुरू कर दिया है। स्थानीय व्यापारियों, खासतौर पर सिंधी समाज के व्यापारियों ने साफ कहा है कि यदि पुलिस प्रशासन ने अपराधियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्रवाई नहीं की, तो आने वाले दिनों में पूरा कटनी बंद करवाया जाएगा।
जुआ-सट्टा, अवैध शराब और अपराधियों का आतंक, पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में


व्यापारियों और नागरिकों का कहना है कि माधव नगर में जुआ, सट्टा और अवैध शराब का कारोबार जोरों पर चल रहा है। बाहरी अपराधी न सिर्फ व्यापारियों से मारपीट कर रहे हैं बल्कि खुलेआम वसूली भी कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन इन अपराधियों से मिला हुआ है, जिससे वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। व्यापारियों और समाज के वरिष्ठजन जल्द ही इस घटना की शिकायत मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से करेंगे और इस मामले को सोशल मीडिया के माध्यम से भी उजागर करेंगे।


विधायक पहुंचे, सीएसपी को सौंपा ज्ञापन.
मुडवारा विधायक संदीप जायसवाल ने हरे माधव चौक, माधव नगर पहुंचकर व्यापारियों से मुलाकात कर और आंदोलित सभा को संबोधित किया । इसके बाद व्यापारीगण नगर पुलिस अधीक्षक (CSP) को ज्ञापन सौंपा और यह चेतावनी दी कि अगर पुलिस प्रशासन 5 दिवस के अंदर कठोर कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तो पूरा कटनी बंद होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed