माधव नगर पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्त युवक को रंगे हाथों पकड़ा

0

माधव नगर पुलिस ने क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्त युवक को रंगे हाथों पकड़ा
कटनी।। NKJ थाना प्रभारी अनूप सिंह एवं उनकी टीम द्वारा अवैध सट्टेबाजी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से एक प्रभावी कार्रवाई की गई। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पता चला कि उत्कृष्ट स्कूल के सामने एक युवक क्रिकेट मैच पर हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खिला रहा है। सूचना की पुष्टि के बाद प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह, एवं आरक्षक पंकज को समदडिया ग्राउंड पर रेड कार्यवाही हेतु भेजा गया। जांच के दौरान एक संदिग्ध युवक पुलिस को देखकर मोबाइल लेकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम अभिषेक कोल पिता रामखिलावन कोल, उम्र 22 वर्ष, निवासी उत्कृष्ट स्कूल के सामने, थाना माधव नगर बताया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक लाल रंग का पुराना मोबाइल फोन बरामद हुआ, जिसमें क्रिकेट सट्टा की आईडी सक्रिय पाई गई। पूछताछ में आरोपी ने क्रिकेट सट्टेबाजी में संलिप्त होने की बात स्वीकार की। आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन कीमत 8,000 रुपये और नगद 1,400 रुपये शामिल हैं। आरोपी के विरुद्ध सट्टा अधिनियम की धारा 4क के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिसम्मत कार्यवाही की.इस मामले में थाना प्रभारी अनूप सिंह, प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, आरक्षक लोकेन्द्र सिंह एवं आरक्षक पंकज की अहम भूमिका रही है। माधव नगर पुलिस की यह कार्रवाई जिले में अवैध सट्टेबाजी पर नियंत्रण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed