माधव नगर पुलिस ने की सूदखोर के विरुद्ध की कार्रवाई

0

माधव नगर पुलिस ने की सूदखोर के विरुद्ध की कार्रवाई

कटनी ! थाना माधव नगर में  दिनांक 6/3/ 2021 को परमू लाल रजक निवासी बजरंग नगर हाउसिंग बोर्ड ने थाने में एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत किया कि परमू लाल रजक का लड़का दीपक रजक कटनी चड्डा कॉलेज में वर्ष 2019 में बीकॉम फाइनल की पढ़ाई कर रहा था जिसकी फ़ीस भरने कें लिए परमू लाल रजक कें पास पेसे नही थे जिस पर लड़के की फीस व्यवस्था ना होने के कारण अनिमेष मिश्रा निवासी ग्राम भेड़ा थाना स्लीमनाबाद वाले, वर्तमान निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी  से ₹10000 उधार लिया था तथा अनिमेश मिश्रा ने कहा था कि तुम्हें 10000 का केवल ₹12000 देना पड़ेगा जिसके एवज में अभी तक ₹39950 अनिमेष मिश्रा को दे चुका है तथा अनिमेष मिश्रा ब्याज सहित ₹150000 मांग रहा है तथा ₹50 की कोरे स्टांप में अंगूठे व दस्तखत भी करवा चुका है , परमू लाल रजक की रिपोर्ट पर थाना माधव नगर में आरोपी अनिमेष मिश्रा के विरुद्ध मध्य प्रदेश ऋणियों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3 और 4 कार्यवाही की गई है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed