पशु औषधालय हुई डेढ़ लाख की चोरी का माधवनगर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
पशु औषधालय हुई डेढ़ लाख की चोरी का माधवनगर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार
कटनी।। माधव नगर पुलिस ने 12-13 जनवरी को बिलहरी रोड, श्मशान घाट के पास, झिंझरी थाना क्षेत्र के पशु औषधालय हुई डेढ़ लाख की चोरी का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में एक शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 1,50,000 हजार का सामान बरामद किया हैं। आरोपी को जेल भेज दिया गया है। घटना झिंझरी थाना क्षेत्र इलाके की है। पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी निवासी महाराणा प्रताप वार्ड, झिंझरी के पास से गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध मे माधव थाना प्रभारी अनूप दुबे ने बताया कि घटना 12-13 जनवरी की है। आरोपी ने पशु औषधालय मे चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पशु औषधालय के कर्मचारियों ने 16 जनवरी को वारदात की रिपोर्ट दर्ज की कराई थी कि 12-13 जनवरी के बीच सुबह 9:00 बजे चोरी की वारदात हुई, जिसमें अज्ञात चोर ने करीब 1,50,000 मूल्य का सामान चुरा लिया था। पुलिस ने मामले में तहत अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। जांच के दौरान संदिग्ध मोहम्मद साजिद मोहम्मद हाशिम उम्र 54 वर्ष, निवासी महाराणा प्रताप वार्ड, झिंझरी, को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किया गया माल बरामद किया है। इस सफलता में अनूप सिंह ठाकुर थाना प्रभारी माधवनगर, प्रियंका राजपूत उप निरीक्षक चौकी प्रभारी झिंझरी, माधवनगर थाना के प्रधान आरक्षक कमलेश बैरागी, सोमनाथ शर्मा, राजेश चौधरी, आरक्षक लोकेंद्र सिंह, आरक्षक जज यादव, आरक्षक चालक ओम शिव ने उल्लेखनीय कार्य किया। उनकी सक्रियता और उत्कृष्ट समन्वय से यह मामला सुलझाया गया।