मध्य प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स यूनियन (एमपीएमएसआरयू) MPMSRU के वैनर तले निकाली गईं विशाल वाहन रैली

मध्य प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स यूनियन (एमपीएमएसआरयू) MPMSRU
के वैनर तले निकाली गईं विशाल वाहन रैली
कटनी। मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन सचिव मंडल के आह्वान पर मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन वर्षों से लंबित मांगों को लेकर एक जनरल काउंसिल की बैठक का आयोजन किया जिसके पूर्व MPMSRU के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के नेतृत्व में विशाल रैली का आयोजन किया गया। रैली में करीब 2 हजार मेडिकल सेल्स रिप्रजेंटेटिव शामिल हुए। मध्य प्रदेश मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स यूनियन (एमपीएमएसआरयू) MPMSRU के द्वारा आयोजित जनरल काउंसिल का महत्वपूर्ण उद्देश्य सेल्स के नाम पर दमन का विरोध करो, नौकरी एवं श्रम कानूनों पर हो रहे हमलों का प्रतिरोध करो SPE एक्ट को बहाल करो डिजीटल अटैक व्दारा मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स का उत्पीड़न बंद करो, मध्यप्रदेश मेडीकल एंड सेल्स रिप्रेजेन्टेटिव्स् यूनिय (M.R.UNION) की जनरल काउंसिल मीटिंग की प्रमुख प्रमुख मांगे दवाओं के दाम कम करो। दवा उद्योग में कालाबजारी, भ्रष्टाचार एवं अनैतिक व्यापार व मार्केटिंग पर रोक लगाओ । दवाईयों पर चिकित्सा उपकरणों का GST मुक्त करो। दवाईयों एवं चिकित्सा उपकरणों की ऑनलाइन बिक्री पर रोक, बहुराष्ट्रीय दवा कंपनियों की घुषपैठ व लूट-खसोट बंद, एक्ट एवं अन्य श्रम कानूनों का पालन सुनिश्चित करो। कारपोरेट परस्त एवं श्रमिक विरोधी श्रम कानूनों मे वदलाव वापस लें। इलेक्ट्रानिक गजेट्स के माध्यम से सेल्स प्रमोशन एम्पलाईज पर निगरानी कर निजता के अधिकार में अतिक्रमण पर रोक,सेल्स प्रमोशन एम्पलाईज के लिए वैधानिक कार्य नियमावली बना कर लागू करें, मेडिकल व सेल्स रिप्रजेंटेटिव्स के लिए न्यूनतमन वेतन 26,000 प्रतिमाह घोषित करो एवं 8 घंटे काम का नोटिफिकेशन जारी करो। एक औद्योगिक विवाद अधिनियम की धारा 2 (S) में संशोधन कर सेल्स प्रमोशन एम्प्लाईज को सीधे कर्मकार की श्रेणी में शामिल करो आदि सहित अपने अधिकारों के एवं देश के 140 करोड जनता की दवा सम्बंधी मांगों को सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करेंगे
वाहन रैली मे प्रमुख रूप से वीरेंद्र सिंह रावल स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी एमपीएमएसआरयू,मनोज तिवारी सेक्रेटरी एमपीएमएसआरयू, शैलेंद्र शर्मा एमपी जनरल सेक्रेटरी FMRAI वर्किंग कमेटी मेंबर, संजय सिंह तोमर प्रेसिडेंट एमपी एमपीएमएसआरयू, अनुराग सक्सेना जरनल सेक्रेटरी एमपीएमएसआरयू, शिव शंकर पैरोहा कटनी इकाई प्रेसिडेंट एमपीएमएसआरयू मिडिया प्रभारी सुभाष द्विवेदी एमपीएमएसआरयू सहित अन्य सदस्यों एवं पदाधिकारियों की उपस्थिति रही।