मणिपुर में महिलाओं के साथ घृणितकार्य राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता के विरोध में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

0

मणिपुर में महिलाओं के साथ घृणितकार्य राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता के विरोध में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

जबलपुर। मणिपुर में पिछले 3 महीने से जारी जातिगत हिंसा एवं हिंसा के नाम पर महिलाओं को निर्वस्त कर घुमाए जाने, गैंगरेप जैसे घृणितकार्य तथा राज्य में कानून व्यवस्था की विफलता के विरोध में मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस के तत्वधान में युवा कांग्रेस के रघु तिवारी और अजय रावत के नेतृत्व में आज इलाहाबाद चौक सिविल लाइन में विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री के पुतले को युवा कांग्रेस ने चूड़ियां पहना कर विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस और कार्यकर्ताओं में झड़प भी हुई । आक्रोश में कार्यकर्ताओं ने रोड पर चूड़ी फोड़कर कर मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग की।
विज्ञप्ति के माध्यम से युवक कांग्रेस के प्रलभ सोनी, सौरभ रैकवार, अभिषेक कश्यप ने कहा है कि पिछले 3 महीनों से मणिपुर में हिंसा में झुलस रहा है इसके पीछे मणिपुर सरकार एवं केंद्र सरकार की गलत नीतियों और निर्णय के चलते आज मणिपुर की ये हालत हुई है,इस बीच 19 जुलाई को एक वीडियो वायरल होता है, जिससे पूरा देश हिल जाता है। एड. श्रीकांत विश्वकर्मा ने कहा कि अनुच्छेद 356 आम भाषा में इसे ही राष्ट्रपति शासन के नाम से हम जानते हैं अब जो मणिपुर के हालात हैं, उसको देखते हुए इतना तो मानना ही पड़ेगा कि वहां नागरिक अधिकारों को लेकर संविधान में जो व्यवस्था की गई है, उसके मुताबिक राज्य का शासन नहीं चल रहा हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव अग्रवाल, अमरचंद बावरिया, लखन ठाकुर, रविंद्र कुशवाहा, अनुराग तिवारी, सिद्धांत जैन, मुकेश श्रीवास्तव, शिशिर नन्होरिय, श्रीकांत विश्वकर्मा, देवकी पटेल, अनुभा शर्मा, आभा पटेल, श्याम बिहारी, अलकेश गुप्ता, पंकज पटेल, संदीप जैन, अदनान अंसारी, सिमरप्रीत नेगी, सक्षम ताम्रकार, यशो बड़कूल, मोनू खंडेलवाल, शिशांत सिंह ठाकुर, ममतल सेलुमन, राहुल बघेल, सागर शुक्ला, रिज़वान अली कोटी, रॉबिन तिवारी, मोहसिन खान, रिंकू बदलानी, डब्बू ठाकुर, विकास विश्वकर्मा, प्रतीक गौतम, सक्षम यादव, सोनू सुंदरानी, आरिफ पठान, रवि खत्री, लखन श्रीवास्तव, इमरान खान, पियूष सिंह चीनू, अमन वर्मा, रीना राज, अभय सिंह ठाकुर, ओम यादव, प्रियासं विश्वकर्मा आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed