बेरोजगारी की समस्या को लेकर नौकरी दो या डिग्री वापस लो के बैनर तले nsui करेगा महाघेराव
बेरोजगारी की समस्या को लेकर नौकरी दो या डिग्री वापस लो के बैनर तले nsui करेगा महाघेराव
कटनी ॥ बेरोजगारी कें साथ साथ जिले सहित मध्य प्रदेश में कई ज्वलंत समस्याओं कों लेकर विरोध में युवा कांग्रेस , राष्ट्रीय छात्र संघ कें नेतृत्व में आगामी तिथि कों नौकरी दो या डिग्री वापस लो कें बेनर कें साथ NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन , विधायक व प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े एवं नीतीश गौड़ के नेतृत्व में कटनी से महघेरव करेगी प्रदेश के सभी जिलों और शहर मुख्यालयों में महघेरव का आयोजन शुरू कर दिया है। इसके तहत कटनी जिले सें प्रदर्शन शुरू किया जा रहा है। जिसको लेकर nsui कें जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा कें द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर समस्त जानकारी प्रदान की गई साथ ही सिटी स्कैन मशीन लगने हेतु महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी प्रदान करते हुए बताया की सिटी स्कैन मशीन ज़िला कटनी अस्पताल पहुँच चुकी हे। साथ ही कटनी समेत 9 ज़िलों में इसपर तेज़ी से काम चालू हे।जल्द यह मशीन की सुविधा BPL कार्ड धारक,आयुष्मान कार्ड धारक व्यक्ति हेतु मुफ़्त रहेगी व आम आदमी हेतु न्यूनतम दर पर उपलब्ध रहेगी।nsui जिलाध्यक्ष अंशु मिश्रा द्वारा हाई कोर्ट में दायर जनहित याचिका के माध्यम से जनता को बड़ी जीत हासिल हुई हे। अंशु मिश्रा नें बताया की देश के समविधान पर हमें पूरा विश्वास हे।यह जीत निस्चित ही देश की न्यायपालिका की जीत हे।अंशु मिश्रा नें माननीय उच्च न्यायपालिका का आभार जताया है़ ।