कच्ची शराब समेत महुआ लाहन किया जब्त

शहडोल। जिले के वृत्त जयसिहनगर में कलेक्टर श्रीमति वंदना वैद्य के निर्देशन एवं आबकारी अधिकारी सुरेश कुमार राजोरे के मार्गदर्शन में अवैध शराब ठिकानों पर विशेष अभियान के तहत दबिश दी गई, जिसमें जयसिंहनगर वार्ड नं. 14 में विनोद अहिरवार के घर से 45 लीटर महुआ लाहन व 02 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, इंद्रावती साकेत के घर से 15 लीटर महुआ लाहन व 02 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, छपरा टोला चरहेट में लालशाह साहू के घर से 02 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, रामबहादुर साहू के घर से 75 लीटर महुआ लाहन, अमझोर में अंशु गुप्ता के घर से 10 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त कर 05 प्रकरण कायम किए गए। आरोपियों के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं च तहत कार्यवाही की गई। जप्त शराब एवं महुआ लाहन की अनुमानित कीमत 8050 आंकी गई है।
इनकी रही भूमिका
कार्यवाही आबकारी उपनिरीक्षक किरण पवार के नेतृत्व में की गई, जिसमें आबकारी मुख्य आरक्षकभूषण प्रजापति एवं आबकारी आरक्षक सहेज सिंह की भूमिका रही।