अमरकंटक में ज्योतिष आयुर्वेद समिति सिमगा (सीजी) द्वारा स्वच्छता अभियान बाद माई रेवा दर्शन ।

0

श्रवण उपाध्याय 

ज्योतिष आयुर्वेद समिति सिमगा  ने नर्मदा तट रामघाट पर  की सफाई

अमरकंटक/ मां नर्मदा जी की उद्गम स्थली अमरकंटक में तीन दिवसीय यात्रा के दौरान रविवार १५ सितंबर २०२४ को लगभग पच्चीस से तीस समिति के सदस्यों पुरुष और महिलाओं ने मिलकर अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट पर श्रद्धालुओं के स्नान हेतु बने स्थल के सीढ़ियों पर बरसात के पानी से जमी काई , फिसलन भरी सीढ़ीयों और नदी घाट पर जमी गंदगी और कचड़ा को बाहर निकाल कर साफ सफाई किया गया । 

कई सालों से अमरकंटक भ्रमण में आ रहें हैं

सिमगा (छत्तीसगढ़) ज्योतिष आयुर्वेद समिति के संरक्षक युवराज ठाकुर बताते है की हमारे साथ सिमगा शहर और आस पास के अनेक गांव , शहर से साथ आए साथी सदस्य (समिति) के लोग साल में अनेक बार अमरकंटक का भ्रमण (टूर) किया जाता है और समिति के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चला कर साफ सफाई का कार्य किया जाता है । हमारी टीम द्वारा बड़े हर्षोल्लास और भाव पूर्वक ईमानदारी से सब महिला पुरुष यन्हा तक की साथ आए बच्चे भी उत्साह के साथ मिलकर स्वच्छता कार्य करते है । हमारे समिति द्वारा अमरकंटक अनेकों बार आना जाना होता रहता है और आगे भी ऐसे कार्य हेतु आते रहेंगे । स्वच्छता कार्य करने से बड़ी प्रसन्नता मिलती है साथ ही सभी को मां नर्मदा मैया जी में स्नान उनका दर्शन और क्षेत्र भ्रमण भी हो जाता है ।

              यह रहे सम्मिलित

समिति के सदस्यों में मुख्य रूप से साथी अध्यक्ष चकेश्वर दिनहरे सिमगा,उपाध्यक्ष राजेंद्र मारकंडेय साजा,राष्ट्रीय प्रमोटर राजू नायक सिमगा,परसादी साहू रांका,परसराम साहू बेमेतरा,गिरधारी साहू धनेली रायपुर,डाली साहू,खेमिन साहू,वीरेंद्र प्रताप,चंद्रप्रताप,नंदिनी साहू सिमगा,सोनिया,धीरज,जनक देवांगन,हेमलता,सुमित बांधे,खिलेश्वर कुर्रे बिलासपुर आदि भारी संख्या में आकर मां नर्मदा जी की सेवा कार्य में सम्मिलित हुए और खूब आनंद प्राप्त हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed