नगर में कानून व्यवस्था बनें रहे : प्रमोद

पुलिस अधीक्षक ने नगर में किया भ्रमण
नौरोजाबाद। शारदीय नवरात्रि में प्रतिमा विसर्जन और दशहरे को देखते हुए एवं आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा स्वयं सभी थाना क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का निरीक्षण किया गया, साथ में थाना प्रभारी नौरोजाबाद ज्ञानेंद्र सिंह और पुलिस बल उपस्थित रहा, सभी पंडालों के समितियों के आयोजकों से बातचीत कर प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिए गए। थाना प्रभारी डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह के साथ नगर में प्रतिमा विसर्जन स्थल और रावण दहन स्थलों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया। विदित हो कि आगामी त्योहारों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शासन- प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक जिले में चाक चौबंद के साथ जिले के थानों में पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया है कि तरीके से त्योहारों के कार्यक्रम संपन्न हो सके, इसका ध्यान रखे।